मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने रक्तदान कर बच्ची की बचाई जान,युवा मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा-रक्तदान महादान

 


बेतिया ।जरूरतमंद लोगों के बीच समाज मे कुछ ऐसे भी लोग है जो किसी के लिए अपना खून देकर भी उसकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाते है।वही मझौलिया प्रखंड में एक ऐसे भी जनप्रनिधि है जिनको सिर्फ मालूम यह हो जाए कि कोई भी व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी व रक्त की कमी से उसकी जान जा सकती है।उनकी मदद व अपना ब्लड देने में पीछे नहीं हटते हैं।जी हाँ हम बात कर रहे है पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया पँचायत के युवा मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की।बताया जाता है कि मझौलिया निवासी विजय उपाध्याय के पुत्री हर्षिका उपाध्याय जो पटना के एम्स में ब्रेन हैमरेज के कारण भर्ती है उसको चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।हर्षिका की जिंदगी बचाने के लिए ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी।हर्षिका के परिजन द्वारा पटना में काफी भाग दौड़ के बाद भी खून की व्यवस्था नहीं हो सकी जिसकी सूचना मुखिया सत्यप्रकाश को मिली। सूचना मिलते ही मानवता का परिचय देते हुए सत्यप्रकाश ने खून देकर बच्ची का जान बचाकर पुनीत कार्य किया तथा इंसानियत की भी मिसाल पेश की।वही मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा कि रक्तदान महादान होता है।आपके खून की चंद बूंदों से किसी घर का चिराग बुझने से बच सकता है।हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्मा को संतुष्टि मिलती है।बहरहाल युवा मुखिया सत्यप्रकाश के इस पुनीत कार्य की सराहना चारों ओर हो रही है।



टिप्पणियाँ