मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का किया गया शुभारंभ

 

बेतिया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, नीतीश कुमार के कर-कमलों द्वारा आज संवाद, पटना में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मुरारी प्रसाद गौतम, माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, बिहार द्वारा किया गया। उक्त योजना के तहत बिहार के सभी गांवों के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के 109647 वार्डों में 1177080 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, प्रति वार्ड 10 सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, राज्य के सभी 8061 पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों यथा-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ सेन्टर, पंचायत सरकार भवन, धार्मिक स्थल आदि पर 10 अतिरिक्त सोलर स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन, ब्रेडा द्वारा चयनित एजेंसियों के माध्यम से 05 वर्षों तक मेंटेनेंस, प्रभावी अनुश्रवण हेतु रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम आदि सुनिश्चित किया जाना है।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण जिला, प्रखंड एवं ग्राम पचायत के मुख्यालय स्तर पर वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया। जिलास्तर पर इस यह कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में, पंचायत समिति स्तर पर प्रखंड सभागार भवन में तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सरकार भवन/पंचायत भवन/सामुदायिक भवन में किया गया।

जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, कुंदन कुमार, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, शिवाक्षी दीक्षित, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मनीष कुमार, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित जिला परिषद उपाध्यक्ष, रेणु देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ