बाघ के हमले से महिला की मौत

 

बगहा । बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर हरनाटांड वन प्रमंडल 2 टाइगर रिजर्व स्थित वन क्षेत्र के बेरिया कला सरेह में खेत में काम कर रही एक महिला मजदूर प्रेमाकुमारी 45 वर्ष को बाघ ने मार डाला। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर मृतक महिला के पति बुधराम महतो पहुंचे। और घटना देखकर मूर्छित होकर गिर पड़े। महिला खेत में धान की सोहनी कर रही थी। उसी वक्त पास के जंगल में से निकलकर बाघ ने महिला पर हमला बोल दिया। और महिला को मार डाला। आसपास के लोग ने शोरगुल किया तभी कुछ गांव के लोग भारी संख्या में 5महिला पुरुष घटनास्थल पर पहुंचे। और वन विभाग के कार्यशैली पर आक्रोशित हो गए । उन लोगों का आरोप है कि वन विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग नहीं की जाती है। 2 माह में दो लोगों को अब तक बाघ ने मौत के घाट उतार दिया है। घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय सरपंच मदन साह और लौकरिया पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सरपंच ने पीड़ित महिला के स्वजन को वन विभाग से मुआवजा देने की मांग किया गया है। घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बाघ के डर से लोग मजदूरी करने उक्त सरेह में नहीं जा रहे हैं। दो माह पूर्व एक किशोर को भी बाघ ने मार डाला था। मृतक महिला का शव अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वन विभाग के सीएफ ने घटना की जांच कर कार्रवाई करने और पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है।

टिप्पणियाँ