बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के सलहा - बरिअरवा पंचायत के झारमहुई मे पांच और जगहों पर मसान नदी के फ्लड़ फायटिंग तटबंध ध्वस्त हो जाने पर मसान नदी के तटीय इलाकों के लोगों मे दहशत का माहौल कायम है। रविवार की रात जलग्रहण क्षेत्र में बारिश से मसान नदी उफना गई है।जिससे जगह - जगह तटबंध ध्वस्त होने पर ग्रामीणों मे काफी दहशत व्याप्त है। मसान नदी में पानी बढने से झारमहुई समेत आधा दर्जन गांवों पर खतरनाक मंडराने लगा है। मसान नदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलिक कुरैशी , सफीउरहमान , नसीम अख्तर, नौशाद अख्तर , जेपी पांडेय, दिनदयाल राव समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि मसान नदी के कटाव का डर अब सताने लगा है। उन्होंने बताया कि फ्लड़ फायटिंग वर्क स्थल पर ही तटबंध ध्वस्त होने लगा है। मसान नदी के तेज धारा मे कटाव से बचाव को लेकर कराई जा रही सरकारी स्तर से फ्लड़ फायटिंग निर्माण कार्य को मसान नदी ने जगह जगह ध्वस्त कर दिया है। मसान नदी के किनारे बसे झारमहुई , अजमलनगर, तमकुही समेत लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों मे भय व दहशत का माहौल कायम है। ग्रामीणों ने बताया कि मसान नदी के क्षति से बचाव को लेकर विभाग ने झारमहुई गांव के समीप फ्लड़ फायटिंग बचाव कार्य तीन ठीकेदारों के द्वारा कराया जा रहा है। रविवार की रात जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने से मसान नदी उफनाई है। जिससे बोम्बो पायलिंग, बोरा पीचिंग लगभग.तीन सौ मीटर से अधिक ध्वस्त कर दिया है। जिसके चलते मसान.नदी के बहाव में वृद्धि हो गई है। गौरतलब हो कि पूर्व में भी मसान नदी ने झारमहुई गांव सहित आधा दर्जन गांवों में कहर बरपाया था। नदी के कटाव के जद में आने से हजारों एकड भूमि में लगाई गई फसलें बर्बाद हो गई थी। हालांकि मसान नदी के कटाव से बचाव को लेकर श्रमदान से चैनल निर्माण कराया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें