बेतिया | जिला रेड क्रॉस द्वारा रेड क्रॉस भवन, बेतिया में विगत दिनों हुई अगलगी से पीड़ित बैरिया थाना क्षेत्र तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नं. 09 निवासी भरत ठाकुर व लक्ष्मण ठाकुर कुल 02 परिवारों को राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, बर्तन सेट, हाईजीन कीट, बाल्टी, मच्छरदानी आदि का वितरण किया। सचिव डॉ. जगमोहन कुमार, प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, वरीय आजीवन सदस्य रवीन्द्र कुमार शर्मा, रविकांत झा, विनय कुमार, अनिल कुमार, नागेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि किसी पीड़ित के दुख को अगर हम थोड़ा भी कम कर पाते हैं या कुछ राहत पहुॅंचा पाते हैं तो वह रेड क्रॉस की सेवा की सफलता होती है। हमारे परिवार व परिजनों की सुरक्षित देखभाल के लिए सावधानी और जागरूकता अति आवश्यक है। साथ ही हमें सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन भी करना चाहिए। मौके पर कर्मी महेन्द्र चौधरी, अजय राऊत आदि उपस्थित थे। लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें