लौरिया पुलिस ने चटकल चौक से एक पैतालीस वर्षीय युवक का शव किया बरामद।

 

लौरिया | लौरिया बगहा मुख्य सड़क के चटकल चौक से बसनपुर जाने वाली सड़क से गुरुवार को सुबह में लौरिया पुलिस ने एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद की है। मृत व्यक्ति की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के धुमनगर मटियरिया गाँव निवासी स्वर्गीय चेथरी साह के 45 वर्षीय पुत्र राजमन साह के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी लीलावती देवी ने इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लौरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। लीलावती देवी के अपने दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार को 12 बजे दिन में अपने घर धुमनगर मटियरिया से नरकटियागंज अपने पति राजमन साह के साथ निकले थे। नरकटियागंज के हरदिया चौक के पास बैक आफ बड़ौदा के सी एस पी से 800 रुपया मेरे पति निकाले तथा 200 रुपया मुझे दिए तथा 600 रुपया अपने पास रख लिए। मेरे पति के पास पहले से 2000 रुपया था। मेरे पति बोले की तुम घर चले जाओ। हम कुछ देर बाद घर आएगे तम्बाकू लेकर। अपने पति के कहने पर मैं अकेले ही अपने घर धुमनगर मटियरिया चली आई। शाम तक जब मेरे पति घर नहीं आए तो मैं अपने परिवार वालो के साथ मिलकर खोज बीन की परन्तु कुछ पता नहीं चला तो अपने बच्चों के साथ सो गई। गुरुवार को सुबह में नरकटियागंज थाने से मेरे वार्ड संख्या आठ के वार्ड सदस्य के पास फोन आया की लौरिया थाना क्षेत्र में पुलिस को मेरे पति का शव मिला है। तो मैं लौरिया थाने पहुच कर पहचान की तो उक्त ब्यक्ति मेरे पति राजमन साह ही थे। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह में एक फोन चटकल चौक के पास से आया था कि चटकल चौक से बसनपुर जाने वाली सड़क के किनारे परोरहा गाँव के सिवान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जहा पहुंच कर शव बरामद किया गया है। इधर मृतक राजमन साह के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेज दिया गया है। शव देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था की अन्यत्र कही मार कर बसनपुर जाने वाली रास्ते में फेका गया है। मृतक की पत्नी लीलावती देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमीकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हर पहलू पर सूक्षमता से जाच कर रही है।साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि जो भी दोषी होगा उसे बक्सा नहीं जाएगा।

टिप्पणियाँ