बेतिया । मैनाटांड़ प्रखंड के मैनाटाड़ में अखिल भारतीय किसान महासभा का दुसरा प्रखंड सम्मेलन हुआ जिसमें 9 सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया तथा किसान महासभा को मजबूत ताकत बनाने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा कि मोदी राज कंपनी राज में तब्दील हो गया है। किसानों को सुनने वाला कोई नहीं है। सरकार किसानों को एम एस पी, खाद्य सुरक्षा, गन्ना मूल्य 400 रूपए और किसानों का के सी सी की गारंटी करें इसके लिए किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23-24 सितंबर 2022 रोहतास में होगा। ऐसे में अखिल भारतीय किसान महासभा को मजबूत करने के लिए पश्चिम चंपारण में बीस हजार किसानों को संगठित किया जाएगा। उन्होंने कहा जंगली जानवरों से किसानों के फसलों के नुकसान का मुआवजा, गन्ना मूल्य 400/- प्रति क्विंटल करने, बंटाईदारों को सरकारी सुविधा व रजिस्ट्रेशन, यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए किसान महासभा आंदोलन चलाएगा। सम्मेलन में 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अब्दुल खैर और सचिन बृजकिशोर प्रसाद को सर्वसम्मति से चुना गया। सदस्य के रूप में शेख जुलकर नैन, फैयाज शेख उर्फ़ चॉद (सरपंच), सरदार चंद्र दीप सिंह,राम प्रसाद गिरि, बलिराम उरांव, मोहम्मद जफिरूल्लाह एवं शेख दोवा कलाम चुने गए। नव निर्वाचित किसानों की कमिटी ने किसान महासभा को प्रखंड की सबसे बड़ी और लड़ाकू किसान संगठन बनाने का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें