शिक्षकों के अधिकार की लड़ाई ही मेरे जीवन का लक्ष्य : केदारनाथ पांडेय

 

बेतिया | शिक्षा और शिक्षक से मेरा सरोकार कुछ ऐसा है कि मैं जीया हूँ इन्हीं के लिए और मरूंगा भी इन्हीं के लिए । शिक्षकों के हित और अधिकार की लड़ाई शुरू से लड़ता रहा हूँ और लड़ता रहूंगा । ये बातें विधान पार्षद , बिहार विधान परिषद सह राज्याध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केदारनाथ पाण्डेय ने कही । वे पश्चिमी चंपारण बेतिया संघ भवन में शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे । अवसर था शिक्षक संघ के जिला चुनाव के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एम एल सी केदारनाथ पाण्डेय ,बी एस टी के राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह एवं प्रभारी महासचिव विनय मोहन , प्राच्य प्रभा के प्रधान संपादक विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया । समारोह की अध्यक्षता श्यामा प्रसाद राव ने की जबकि सफल संचालन शिक्षक व कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया । जिला के निर्वाचित सभी 15 पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष मो.सनाउल्लाह , जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह एवं रघुवर शरण , जिला सचिव रामेश्वर सिंह , संयुक्त सचिव कौशलेंद्र राम , लोकेश कुमार पाठक , अजय कुमार पटेल , प्रभु प्रसाद यादव , अमर प्रकाश , कोषाध्यक्ष ज्योति प्रकाश , अध्यक्ष मूल्यांकन परिषद डॉ.राजकिशोर राम , सचिव मूल्यांकन परिषद ललितेश्वर कुमार , सदस्य प्रमण्डल कार्यसमिति अश्विनी सहाय एवं जीतेन्द्र प्रसाद , सदस्य राज्य कार्यसमिति राजीव पाठक को पद एवं दायित्व निर्वहन की शपथ राज्य उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिलाई एवं सभी को प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र , माला मुख्य अतिथि केदारनाथ पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि विनय मोहन ने दिया । प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने बताया कि राज्य स्तर तक संघ का चुनाव नवम्बर तक सम्पन्न करा लिया जाएगा और उसके बाद अपने अधिकारों की लड़ाई सरकार से लड़ी जाएगी । उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा हर लड़ाई में मैं कंधे से कंधा मिलाकर नौजवानों के साथ चलूंगा और आप सभी को पूर्णवेतनमान और पेंशन की सुविधा सरकार से दिलाने का प्रयास करूंगा । प्राच्य प्रभा के प्रधान संपादक विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक रहा ऐसा हर जिले में होना चाहिए और इसके लिए जिले के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं । इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया । बगहा , बेतिया , नरकटियागंज के अनुमंडल अध्यक्ष , सचिव और जिला कार्यसमिति को भी प्रमाण पत्र और सम्मान दिया गया । समारोह में मुजफ्फरपुर , सीतामढी , मोतिहारी के संघीय पदाधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और इसे सफल बनाया । बेहतर संघीय कार्यों के लिए मुकुंद मुरारी राम और भारत कुमार झा को मुख्य अतिथि केदारनाथ पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया जो कि संघीय परम्परा की एक बेहतर शुरुआत थी । समारोह को निवर्तमान जिला सचिव भोट चतुर्वेदी ने संबोधित किया और धन्यवाद ज्ञापन निवर्तमान जिला सचिव अवधेश तिवरी ने किया ।

टिप्पणियाँ