बाघ के हमले से किसान की मौत

बगहा । वाल्मीकि नगर टाईगर रिजर्व के जंगल से सटे इलाकों में लगातार बाघ के हमले में मौत एक के बाद एक की मौत हो रही है। इस पर जंगल विभाग की लापरवाही कहें या बेपरवाह पूरा मामला लौकरिया थाना क्षेत्र के बरवा कला के बहिरी देवी सरेह की है। जहां बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे खेत में काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने पीछे से हमला कर दिया । बाघ के हमले में किसान की मौत हो गई है और बाघ ने किसान के शव को घसीटते हुए गन्ने के खेत में लेकर चला गया । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से हो हल्ला कर शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला गया । घटना को लेकर ग्रामीण सहमे और आक्रोशित है बाघ के हमले में मृत व्यक्ति की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के बरवा कला निवासी 65 वर्षीय रामप्रसाद उरांव के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति अपनी पत्नी बुल्का देवी , बेटी रजवंती देवी , के साथ सुबह खेत में सोहनी करने के लिए गए थे। उन्हें उनके साथ 2 साल का पोता भी था। वह सोहनी कर रहे थे तभी जंगल से निकलकर एक बाघ ने पीछे से हमला कर उनके शव को घसीटते हुए गन्ने के खेत में ले जाने लगा ।पत्नी व दूसरे खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया लेकिन बाघ शव को गन्ने के खेत में लेकर चला गया। सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद शव को गन्ने के खेत से बाहर निकाला गया। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

टिप्पणियाँ