बेतिया। नगर के बेलबाग जिरात में संचालित नीरज फिजिकल एकेडमी में तैयारी कर बिहार पुलिस में सलेक्ट 30 लड़कों और 14 लड़कियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। एकेडमी में प्रशिक्षित युवक युवतियों को बधाई देते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमारे एक सकारात्मक निर्णय से हमारे जीवन में सफलता की तस्वीर बदल सकती है। वांछित आधुनिक सुविधा और संसाधन की कमी के बावजूद आप 30 युवक व 14 युवतियों का बिहार पुलिस में स्केक्ट होना आप सबके साथ इस नीरज फिजिकल एकेडमी की भी बड़ी उपलब्धि है। हमें आज बताया गया है कि बीते करीब डेढ़ साल से यह एकेडमी इच्छुक युवक-युवतियों को भारतीय सेना, अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस में बहाली के लिए तैयार करने का काम कर रही है। आज का परिणाम देख के लगता है कि हमारे नगर निगम क्षेत्र और जिला मुख्यालय में संचालित में एक बड़ा सकारात्मक कार्य हो रहा है। मौके पर मौजूद एकेडमी के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि यह एकेडमी इच्छुक युवक-युवतियों को रनिंग जंपिंग और अन्य फिजिकल अहर्ताओं के अनुरूप तैयार करती है। संस्थान के मुख्य कोच नीरज कुमार ने यह भी बताया कि दर्जनों युवक-युवतियां नगर बेलबाग के समीप नोट्रेडेम स्कूल के पीछे 'बेतिया राज के जिरात' में संचालित इस एकेडमी का संचालन का कार्य बीते करीब डेढ़ साल से हो रहा है। मुख्य कोच श्री कुमार ने यह भी बताया कि एकेडमी के संचालन में हमारे सहोदर भाई धीरज कुमार और सूरज कुमार की भी महत्वपूर्ण और सक्रिय भागीदारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें