नरकटियागंज |पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के गौनाहा थाना के कई काण्ड का गिरफ्तार आरोपी के हथकड़ी के साथ फरार होने की प्राथमिकी 23 सितंबर 2022 को दर्ज की गई। बेतिया पुलिस की लचर व्यवस्था का नायाब उदाहरण है यह घटना, बुधवार को गौनाहा थाना की पुलिस अभिरक्षा से गिरफ्तार आरोपी अभय कुमार न्यायिक हिरासत में सुपुर्द करने से पूर्व पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया। इस बावत बताया गया है कि गौनाहा थाना का एक गिरफ्तार अभियुक्त अस्वस्थ होने पर अच्छी चिकित्सा के लिए विगत बुधवार को बेतिया ले जाने के क्रम में पेट्रोल पंप के पास सहयोगी को लेकर हथकड़ी के साथ फरार हो गया। उपर्युक्त घटना 21 सितंबर 2022 बुधवार की है, अलबत्ता उपर्युक्त मामला में गौनाहा थाना के पदस्थापित एसआई विवेक कुमार बालेन्दु ने 23 सितंबर 2022 शुक्रवार को शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। सबसे आश्चर्य की बात यह कि उपर्युक्त घटना गौनाहा थाना पुलिस अभिरक्षा की है, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त की हथकड़ी के साथ फरारी के दूसरे दिन कौन कहे, तीसरे दिन गौनाहा नहीं, शिकारपुर थाना में एसआई विवेक कुमार वालेंदू ने प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें जयमंगलापुर गांव निवासी अभय कुमार उपाध्याय, उसके भाई झुनझुन उपाध्याय अन्य को नामजद किया है। विवेक कुमार वालेंदू के अनुसार माधोपुर पेट्रोल पंप पर एम्बुलेंस में ईंधन भरवाने के दौरान अभियुक्त के तीन परिजन उसके पास पहुंचे। उसमें बैठे अभियुक्त के भाई झुनझुन उपाध्याय ने एक युवक को एम्बुलेंस में बिठा दिया और झुनझुन उपाध्याय समेत अन्य उसके पीछे चल दिये। महत्वपूर्ण तथ्य यह है गिरफ्तार बीमार अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा में था। पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त के परिजन उसतक पुलिस की बिना सहमति के कैसे पहुंच गए। एसआई के अनुसार रात लगभग 8.30 बजे नरकटियागंज ओवरब्रिज पर बीमार अभियुक्त अभय कुमार उपाध्याय पेट में दर्द और शौच जाने को कहा, तो पुलिस ने रेलवे अस्पताल, शौचालय की जगह एसएसबी कैंप के पूर्व स्थित पेट्रोल पंप पर अभियुक्त को हथकड़ी समेत शौच जाने की इजाजत दिया। शौच के बाद अभियुक्त गौनाहा थाना के सिपाही नरेन्द्र प्रसाद को धक्का देकर हथकड़ी समेत भागने लगा। एसआई के अनुसार भागते हुए आरोपी को अन्य लोगों के साथ पकड़ने का प्रयास किया, किंतु अभियुक्त अपने भाई व अन्य लोगों की बाइक पर बैठ फरार हो गया। गौनाहा थाना की पुलिस ने शिकारपुर थाना की पुलिस के सहयोग से 21 सितंबर 2022 से फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए, उसके परिजन, घर व अन्य स्थान पर छापामारी किया, अलबत्ता फरार आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अजय कुमार के हवाले से बताया गया है कि एसआई विवेक कुमार वालेंदू ने एफआईआर दर्ज कराया है, जिसको लेकर शिकारपुर थाना की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की कर रही। पूरे प्रकरण में दिन भर चले ढाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। अभियुक्त की पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी के साथ फरारी मामला को हल्का लेकर पुलिस ने तीसरे दिन एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि हथकड़ी के साथ फरार आरोपी का आपराधिक इतिहास क्या है.….? तात्पर्य यह कि आरोपी का पुलिसिया मौन समर्थन किसी न किसी रुप में अवश्य है। अन्यथा हथकड़ी के साथ फरारी मामला में गौनाहा, साठी, लौरिया, शिकारपुर और रामनगर की चुस्त दुरुस्त पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद किस 'मांद' में छुप गया, जहां तक पुलिस 5 दिन अर्थात बुधवार से रविवार तक नहीं पहुंच सकी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें