चंपारण तटबंध पर रेनकट व बचाव कार्य के नाम पर मची लूट पर रोक लगाए सरकार :माले


बेतिया (सोनू भारद्वाज) चंपारण तटबंध बचाने के नाम पर सहायक अभियंता संवेदकों के साथ मेल कर मचाये है लुट किंतु विभागीय अधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना देने पर भी चुप बैठे है. उक्त बातें किसान महासभा के जिला अध्यक्ष व भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने जल संसाधन मंत्री संजय झा को आवेदन भेज आरोप लगाया है कि चंपारण तटबंध पर कार्यरत सहायक अभियंता संवेदकों के मेल से बेवजह करोड़ों रुपये का बोरा रेनकट के नाम पर कागजों में खपा दिये है. पिछले साल आकलन से 40 प्रतिशत अधिक वर्षा हुइ और एक लाख से कम बोरा का एन आर हुआ. इस वर्ष क्षेत्र 

में सुखाड हो गया है और पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक बोरा खपा दिया गया है. 27 सितम्बर को घोड़हिया में कटाव निरोधक कार्य के नाम पर पहले से कागजों में एन आर हुए बोरा को खपाने के लिए मिट्टी भरे जाने वाले बोरो में कई कई बोरे को भरकर खपाया जा रहा था. यहा तक तटबंध पर से ही मिट्टी काट बोरा भरा जा रहा था. इसकी शिकायत कार्य स्थल पर पहूंचे स्थानीय विधायक को लोगों ने किया. विधायक ने भी ग्रामीणों के सामने माना कि संवेदकों को लाभ पहुचाने के लिए जानबूझकर कटाव निरोधक कार्य में अनियमितता में अभियंता भी लगे हैं. माले नेता ने कहा तटबंध के बचाव के नाम पर मची लुट पर विभाग के आला अधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन भी चुप है . ऐसे में इसकी जल संसाधन मंत्री जी अपने स्तर से करा चंपारण तटबंध के बचाव, रेनकट के नाम पर मची लूट पर रोक लगाएं तथा दोषी अभियंताओं पर कार्रवाई करें.

टिप्पणियाँ