महागठबंधन के घटक दलों की बैठक संपन्न

 

बेतिया  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण के जिला कार्यालय बलिराम भवन में जदयू नेता अनिल झा की अध्यक्षता में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई जिसका संचालन भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने किया, ओम प्रकाश क्रांति ने बिषय प्रवेश कराते हुए बताया कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई है कि नगर निकाय के चुनाव में धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील एवं जनवादी मतों के बिखराव को रोक कर सभी पदों पर प्रगतिशील लोगों की जीत सुनिश्चित की जा सके, विगत कई दशकों से शहर निकायों पर भाजपा मतावलंबियों का कब्जा रहा लेकिन शहरों की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका आज भी जल जमाव, सडकों की हालत, साफ सफाई की व्यवस्था, में सुधार नहीं हो सका, इसलिए मतदाता अपने भविष्य के चिन्तित है, ऐसी परिस्थिति में महागठबंधन के विचारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन की बैठक की गई तथा पं चम्पारण के सभी शहरी निकाय के मतदाताओं से भाजपा मुक्त शहर के निर्माण के लिए महागठबंधन के विचारों पर चलने के वाले उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया गया, बैठक में कांग्रेस के विनय शाही, कलाम जौहरी, उमेश पटेल, एजाज, राजद के राजेश यादव, प्रभु यादव, इन्द्रजीत यादव, विनय राय, एन सी पी के परवेज़ आलम, सी पी आई के बब्लू दूबे, संजय सिंह, जवाहर प्रसाद, केदार चौधरी, अंजारूल,जदयू के आलमगीर, शंभु गुप्ता, वामपंथी पार्टी के लक्की, राकेश श्रीवास्तव, कैलाश, भूटकून,नन्दू, अजय, तारकेश्वर कुशवाहा, सहित महागठबंधन के सैकड़ों नेता एव़ कार्यकर्ता उपस्थित रहें, नगर निकाय चुनाव में वाम धर्मनिरपेक्ष, जनवादी, प्रगतिशील विचारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर महागठबंधन के एक संचालन समिति के गठन का निर्णय लिया गया,

टिप्पणियाँ