पश्चिम चम्पारण जनवादी महिला समिति का तीसरा जिला सम्मेलन संपन्न

 

बेतिया |अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति पश्चिम चंपारण जिला का तीसरा सम्मेलन कामरेड कुसमी देवी नगर रिक्शा मजदूर सभा भवन में 12 सितंबर को संपन्न हुआ । सम्मेलन में झंडोत्तोलन का. रामपरी ने किया तथा गायत्री देवी द्वारा माल्यार्पण के बाद कामरेड सहोदरी देवी , नासरा खातून तथा पूनम देवी की अध्यक्ष मंडली ने अध्यक्षता की । सम्मेलन का उदघाटन करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड रामपरी ने कहा कि आज देश सांप्रदायिक शक्तियों के हाथ में चला गया है । एक तरफ वे हमारी एकता को तोड़ने के लिए नफरतों का बीज बो रहे हैं । तो दूसरी तरफ महिलाओं पर बलात्कार तथा बर्बर हमले किए जा रहे हैं । बाबू बजरंगी भाजपा नेता ने गुजरात दंगे के समय कहा था की एक महिला जो गर्भवती थी उसका पेट चीरकर उसके बच्चे को निकाल कर जब शंकर की त्रिशूल पर लटकाया तो उस क्षण मुझे बहुत अच्छा लगा था। ऐसे जुल्मी , निरंकुश ,फासीवादी ताकतें आज देश की गद्दी पर बैठी हुई है । हमें अपने स्मिता , अपने अधिकार , संविधान की रक्षा तथा भारत को बचाने का काम करने के लिए आगे आना होगा । जनवादी महिला समिति पूरे देश में इस काम में लगी हुई है । हमारी राष्ट्रीय नेत्री कामरेड बृंदा करात ने दिल्ली में गरीब अल्पसंख्यकों पर चलाये जा रहे बुलडोजर को सामने खड़ा होकर रोका था । हमें सड़कों पर उतरना होगा । आज महंगाई , बेकारी , भूख , जहालत की स्थिति से मुकाबला करना होगा । क्योंकि देश की फासीवादी सरकार जिसका एकमात्र काम हिंदू और मुसलमान के नाम पर देश में दंगा फसाद फैलाना है । उससे देश को बचाना होगा । सम्मेलन में पिछले 3 बरसों का प्रतिवेदन जिला मंत्री गायत्री देवी ने रखा । जिस पर कामरेड पूनम देवी , रुक्मिणा देवी , आशा देवी , सोना देवी , नसरा खातून , मराच्छो देवी , सुनीता देवी , सुगनी देवी ने अपने महत्वपूर्ण विचार देकर उसे समृद्धि किया। प्रतिवेदन सर्वसम्मति से पारित किया गया। 

 सम्मेलन का अभिनंदन किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के जिला मंत्री शंकर कुमार राव , बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता , भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला मंत्री हनीफ अंसारी , जनवादी लेखक संघ के जिला मंत्री अनिल अनल , एस एफ आई के संजीव कुमार आदि ने किया । अंत में 11 सदस्य नई जिला कमेटी बनाई गई जिसके अध्यक्ष सोना देवी उपाध्यक्ष गायत्री देवी , नेसरा खातून सचिव सुनीता देवी संयुक्त सचिव गुड़िया देवी तथा आशा देवी कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित हुइ। सम्मेलन में गया राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए 5 प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया । जिसमें सोना देवी , सुनीता देवी , गायत्री देवी , गुड़िया देवी , रुक्मिणा देवी , आशा देवी निर्वाचित हुई ।

 सम्मेलन का समापन करते हुए किसान नेता कामरेड ने कहा कि आप महिलाओं की इस सम्मेलन में भारी उपस्थिति को लाल सलाम करता हूं । मैं आपको आमंत्रण दे रहा हूं कि 22 सितम्बर 22 सितम्बर को पटना गांधी मैदान में होने वाले महारैली में भाग लेकर केंद्र की निरंकुश मोदी सरकार की सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ तथा बिहार सरकार द्वारा रोजगार एवं 5 डिसमिल भूमि दिए जाने के वायदे और महिलाओं की रक्षा के लिए भारी संख्या में पटना चलना है । इस महारैली को माकपा के राष्ट्रीय महासचिव का. सीताराम येचुरी , अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का. अशोक ढवले तथा बिहार राज्य किसान सभा के अध्यक्ष का. ललन चौधरी संबोधित करेंगे ।

टिप्पणियाँ