निर्वाचन आयोग तक पहुंचा त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची का मामला

 बेतिया नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व ही नगर निगम बेतिया के पूर्व वार्ड संख्या 35 व वर्तमान वार्ड संख्या 24 की त्रुटि पूर्ण मतदाता सूची का मामला राज्य निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है। इस संबंध में पदमा नगर निवासी वार्ड संख्या 35 के पूर्व प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ पिंटू ने सदर अनुमंडल को आवेदन देकर सुधार करवाने की मांग की है। जिसकी प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण बेतिया एवं जिला निर्वाचन आयोग को भी भेजा है। उक्त आवेदन में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की ओर से नगर निकाय चुनाव की घोषणा करने के बाद बेतिया नगर निगम क्षेत्र के मतदाता सूची का का अंतिम प्रकाशन 30 जुलाई को किया गया है। जिसमें वार्ड संख्या 24 के मतदाता सूची में 4689 मतदाता दर्शाया गया है। परंतु 2163 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है। जबकि ये मतदाता स्थायी रूप से ये नवगठित वार्ड संख्या 24 से विलोपित कर नवगठित वार्ड संख्या 26 में कर दिया गया है। जिससे चुनाव में विलोपित मतदाता अपने मताधिकार क प्रयोग से वंचित रह जाएंगे। जिसमें सशोधन कर प्रकाशित करने की आवश्यकता है ताकि वाचन पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं परिशुद्ध हो सके।

टिप्पणियाँ