केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वज़ह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर

 

नौतन। केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वज़ह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। बड़े पुंजीपतियो अंबानी और अड़ानी जैसे अपने मित्रों को गरीबों की अर्जित संपत्ति को औने पौने दामों पर बेचने की वजह से गरीब और गरीब हो रहे हैं और इसके मित्र अंबानी अड़ानी की संपत्ति बेहिसाब बढ़ा है । उक्त बातें नौतन प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में बनी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार द्वारा भाकपा माले के मांगों पर गरीबों और महादलितों का सर्वे करा पांच पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा की गई है। ऐसे में अंचल अधिकारी अविलंब सर्वे करा नौतन प्रखंड के गरीबों और महादलितों को घड़ारी की जमीन उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा भाजपा राज़ के बिगड़ैल अधिकारी लालफीताशाही से बाज़ आए गरीबों को मान सम्मान और मर्यादा से बात करे और उनके समस्याओं को हल करें। भाकपा माले और महागठबंधन की सरकार गरीबों और महादलितों के प्रति संकल्पबद्ध है। भाकपा माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा डाबरिया पंचायत के महादलितों के वास भूमि का पर्चा, पर्चे धारियों के पर्चे वाली जमीन पर अभिलंब कब्जा दिलाएं। उन्होंने कहा कि सुखाड़ की स्थिति में सरकार मनरेगा में 300 दिन काम और ₹500 मजदूरी के साथ मनरेगा में जे सी बी के काम पर रोक लगे। मोजमिल हूसैन ने कहा सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाए। बिजली बिल में गड़बड़ी को दूर करने के लिए सभी पंचायतों में कैंप लगा बिजली बिल की गड़बड़ी दूर किया जाए। गुलाबों देवी ने कहा वर्ष 2010 तक बने इंदिरा आवास,हुड्डको वअन्य आवास से बने आवास के निर्माण के लिए सरकार द्वारा घोषित राशि जांच कर अविलंब दिया जाए। हारून गद्दी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के सभी लोन माफ़ किया जाए और उनको अपना कारोबार शुरू करने के लिए एक लाख रुपए का बिना ब्याज लोन दिया जाए। के सी सी लोन भी माफ़ किया जाए। उमा देवी ने कहा कि सभी गरीबों को दो कमरे का मकान, किचेन व शौचालय समेत घर दिया जाए।किसून मांझी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की सभी टुटे सड़कों का निर्माण किया जाए। बेतिया, मंगलपुर भाया नौतन रोड़ निर्माण अविलंब शुरू किया जाए। रोड़ निर्माण लुट में लगे ठीकेदारों अभियंताओं और भ्रष्ट राजनेताओं जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई किया जाए। कार्यक्रम में कलही देवी,मंजू देवी, प्रमिला देवी, सुधियां देवी, सरस्वती देवी आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ