भाकपा-माले का 39 सदस्यीय बनी नई जिला कमिटी, अरूण बने पुनः जिला सचिव

 

बेतिया|भाजपा NIA के जरिये एक खास समुदाय में आंतक कायम करना चाह रहीं हैं, वही दूसरी तरफ सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विपक्षी पार्टीयो को डराने धमकाने और तोड़ - फोड़ करने का काम कर रहीं हैं, उक्त बातें भाकपा-माले के दो दिवसीय जिला सम्मेलन में आये भाकपा-माले राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने कहीं , आगे उन्होंने कहा कि भाजपा को जरूर 2024 में सत्ता से हटाना है, यह संदेश बिहार से महागठबंधन भाजपा को सत्ता से हटा कर रास्ता भी दिखा दिया है, आगे कहा कि बेगूसराय आतंकी घटना में गिरफ्तार चारो अपराधियों के भाजपा कनेक्शन के प्रमाण सामने आने लगे हैं. इस आतंकी घटना मेें शामिल नागा सिंह स्थानीय भाजपा नेता का बेटा है. चारों अपराधी किसी न किसी रूप में भाजपा से ही जुड़े हुए हैं. बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद बौखलाई भाजपा समाज में नफरत व दहशत फैलाकर बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की साजिश रच रही है. भाजपा की ऐसी हर साजिश को जनता अच्छे से समझती है तथा इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प.चंपारण जिले में क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में विधायकों को सूचना नही दिया गया जो गलत है, इतना ही नहीं संघर्षशील किसान संगठनों को भी बैठक में शामिल नहीं किया गया, कुछ फर्जी किसान संगठन का इस्तेमाल किसानों के खिलाफ किया जा रहा है, 

यह काम चीनी मिलों के इच्छा के अनुसार किसान महासभा जैसे संगठनों को बैठक में नही बुलाया गया, आगे कहा कि 0238 और 0118 जैसा गन्ना प्रभेद बिहार में किसानों को बर्बाद करने वाला साबित हो चुका है.चीनी मिलें किसानों पर नील की खेती की तरह 0238 और 0118 जैसे गन्ना प्रभेद जबदस्ती रोपने के लिए बाध्य कर रहीं हैं

क्षेत्रीय विकास परिषद की राशि 2% से घटा कर .02 प्रतिशत करना किसानों की सुविधा की राशि को चीनी मिलों को देना किसान विरोधी है, नीतिगत रूप किसी एक क्षेत्र में एक प्रभेद को 60% ही रोपाई हो सकता है मगर चीनी मिलों के दबाव में सरकार और जिला प्रशासन नरकटियागंज, रामनगर क्षेत्रों में 95% तक रोपाई हुआ है, सरकार और प्रशासन के खिलाफ हमारी पार्टी और किसान संगठन आंदोलन करने के लिए जल्द ही रूप रेखा बनाने का काम करेगी

सम्मेलन के अंतिम में 39 सदस्यीय बनी नई जिला कमिटी का चुनाव हुआ,सर्वसम्मति से कामरेड अरूण को पुनः जिला सचिव बने, नई जिला कमिटी में सुनील कुमार राव, सुरेन्द्र चौधरी, रविन्द्र कुमार रवि, फरहान राजा, संजय यादव, योगेन्द्र यादव, जवाहर प्रसाद, रीखी साह, संजय राम, संजय मुखिया, भोज राम, अच्छे लाल राम, सीताराम राम, इन्द्र देव कुशवाहा, लक्षमण राम, शंकर उरांव, यासीर अराफत, लालजी यादव, परसुराम यादव, भिखारी प्रसाद आदि लोगों को कमिटी में चुनाव हुआ

टिप्पणियाँ