मुस्लिमों को बदनाम करने की साजिश कर रहीं हैं मोदी सरकार- वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता
कमरतोड़ महंगाई, बेराजगारी,तानाशाही, यूरिया संकट आदि सवालों पर महागठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा विशाल प्रतिरोध मार्च किया गया, प्रतिरोध मार्च राजदेवडी से निकला मार्च कलेक्ट्रेट तक पहुँच कर सभा में तब्दील हो गया, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील राव, राजद जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी, राजद एमएलसी सौरभ कुमार,पूर्व विधायक राजेन्द्र राम, कांग्रेस बेतिया पुर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, सीपीआई जिला मंत्री ओमप्रकाश कांति, सीपीआई एम जिला मंत्री प्रभु राजनारायण राव आदि नेताओं ने प्रतिरोध मार्च का नेत्तृत्व कर रहे थे,
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि
पूरे राज्य में सूखे की स्थिति बनी हुई है. समय निकल रहा है, लेकिन न तो पर्याप्त बारिश हो रही है और न ही नहरों में पानी है. सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं. सरकार के पास इससे निपटने की कोई योजना नहीं है. बाढ़ और सूखा बिहार की नियति बन गई है. जल संसाधन से समृद्ध राज्य में पिछले 17 साल से विकास का ढोल पीटने वाली भाजपा-जदयू सरकार इस मामले में एक सुसंगत नीति तक नहीं बना सकी. आगे कहा कि माॅब लिंचिंग, अपराध, दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर हिंसा, दलित-गरीबों की जमीन से बेदखली, जहरीली शराब के जरिए जनसंहार, पलायन आदि - आज के बिहार का यही सच है. अब तो गरीबी और कर्ज के दबाव में आत्महत्या की प्रवृतियां भी खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं. बुलडोजर की हनक बिहार के लिए भी आम हो गई है. जिसके खिलाफ जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, आज मोदी व नाम देश की आम जनता के बीच लड़ाई हो गयी है, जिसमें दूनिया का इतिहास गवाह है जनता की जीत होकर रहेगी,
माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में पहली बार अनाजों और अन्य खाद्य पदार्थों – चावल, आटा, गेहूं, मैदा, सूजी, दही, छाछ, लस्सी आदि पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है. एक ओर महंगाई की मार है, तो दूसरी ओर सेना में भी अब ठेका का कारोबार है. सेना में अब महज 4 साल की बहाली होगी. यह देश की सुरक्षा और बेरोजगारों के जीवन से खिलवाड़ है. छात्र-युवाओं ने जब इसका विरोध किया, तब उनपर बर्बर दमन ढाया गया. सैकड़ो युवाओं को जेल में डाल दिया गया है.
राजद एमएलसी सौरभ कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों व मानवाधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनता की खबर दिखलाने वाले पत्रकारों, फिल्मकारों आदि को भी निशाना बना रही है. पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि तानाशाही व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उपजे जनाक्रोश को मोदी सरकार सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए कमजोर करने की साजिशें रची जाने लगी हैं.
ओमप्रकाश कांति ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ आतंकवाद का हौवा खड़ा कर रहे हैं. उत्तर-पूर्वी भारत में मुस्लिम राजनीति व संस्कृति के एक महत्वपूर्ण केंद्र फुलवारीशरीफ को आतंकवाद का गढ़ बताकर आज पूरे मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा रहा है. इसपर मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करने वाले नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली है.
प्रभु राजनारायण राव ने कहा कि भाजपा अपने मिशन 2024 में जुट गई है. मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाकर वह देश की सत्ता पर फिर से कब्जा कर लेने की फिराक में है. वे हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं. इनके अलावा भाकपा माले नेता संजय यादव, योगेन्द्र यादव, तारकेश्वर यादव, संजय राम, इसलाम अंसारी, सुजायत अंसारी, अच्छे लाल राम, इन्द्र देव कुशवाहा, सीताराम राम, लालजी यादव, नन्दकिशोर महतों, रीखि साह, धर्म नाथ कुशवाहा, मनबोध साह, भरत ठाकुर, राजद नेता आदित्य यादव, अमजद खां, मुकेश यादव, विवेक चौवे,मुनसी ठाकुर, शम्भू तिवारी, इन्द्रजित यादव, अमर यादव, सुन्तला देवी, कांग्रेस नेता विजय पुष्प۔
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें