नवविवाहित मौत मामले मे एन एच जाम टायर जला लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

 

बगहा । बगहा पुलिस जिला के बगहा नगर थाना क्षेत्र के आनन्द नगर मुहल्ला के वार्ड 16 में रविवार को एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले मे आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। तथा एन एच 727 पर टायर-ट्यूर जला आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन में पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 16 में एक नवविवाहिता की लाश मिली। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा दहेज में पैसों और बाइक की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी, जबकि लड़का-लड़की ने पूरे समाज की आपसी सहमति से प्रेम विवाह किया था। जब उन्हें दहेज में बाइक और एक लाख रुपया नहीं दिया गया तो उन्होंने हत्या कर दी। यही वजह है कि परिजन समेत मोहल्लेवासी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया है।

एन एच 727 को प्रदर्शनकारियों ने जामकर घण्टों आवागमन बाधित रखा। मौके पर पहुंची पुलिस को जाम हटवाने के लिए घण्टों मशक्कत करना पड़ा और इस दरम्यान पुलिस ने लाठियां भी भांजी। युवती की लाश मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति-सास व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा था। अब ग्रामीण सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग कर रहे थे। एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि मौत मामले में शाम को प्राथमिकी दर्ज हुई जिसके बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है। जिसमें पति, सास व ससुर शामिल हैं लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए जिसका प्रयास पुलिस कर रही है।

टिप्पणियाँ