सी सु ब के अधिकारियों ने ध्वजारोहण के साथ साथ दो देशों के बीच दिया भाईचारे का संदेश

 

नरकटियागंज | आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर झंडा/हर घर तिरंगा” अभियान-2022 के तहत 15 अगस्त को 8.00 बजे से 2.00 बजे तक 44 वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल में प्रस्तावित गतिविधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उप-महा निरीक्षक श्री एस. के. ध्यानी, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल बेतिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विशेष सम्मान गार्ड द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी एवं राष्ट्रगान गया गया। तत्पश्चात महोदय ने महानिदेशक सशस्त्र सीमा बल, बल मुख्यालय, नई दिल्ली की तरफ से 76वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्राप्त सन्देश को सुनते हुए सभी कर्मिकों एवं उनके परिवरों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व ढेर सारी शुभ कामनाएं दी और हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कार्मिकों का बधाई के साथ उत्साह वर्धन किया एवं बल मुख्यालय द्वारा उनके कार्यो को देखते हुए चयनित किये गए (PMG, PPMDS, PMMS) कार्मिकों का नाम पढ़कर सुनाया तथा सीमांत मुख्यालय पटना द्वारा अच्छे कार्यों के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं जिन कार्मिकों के बच्चों ने 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा-2022 में 90% से अधिक अंक प्राप्त किये है उनके माता-पिता को पुरस्कार/प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया तथा सभी बल कार्मिकों के साथ सयुंक्त फोटो एवं मिष्ठान वितरण हुआ। उपरोक्त के अतरिक्त वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में 44 वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिकों ने पौधरोपण किये। सीमा क्षेत्र में सभी समवाय ने ध्वजारोहण के पश्चात् पौधरोपण कर बड़ा खाना का आयोजन किया तथा सीमा चौकी भिखनाठोरी, नागरदेही, मुग्रहा व बलबल के समवाय प्रभारी द्वारा पड़ोसी देश नेपाल के सशस्त्र प्रहरी तथा नेपाल पुलिस के जवानों को अपने अपने सीमा चेक पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस के पवन अवसर पर मिठाई प्रदान किये। उपरोक्त कार्यक्रम में 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीगण,अधीनस्थ अधिकारीगण एवं अन्य बल कार्मिक तथा ध्वजारोहण व बड़ा खाना में क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के अधिकारीगण, सहित अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ