समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के बुजुर्गों के लिए मोतियाबिंद एक बड़ा अभिशाप:गरिमा

 


निःशुल्क जांच के बाद अब तक कराये गये नगर निगम क्षेत्र के 336 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन

बेतिया। नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया और उनकी टीम छपरा के मस्तीचक स्थित भारत प्रसिद्ध आंख अस्पताल की मदद से नगर निगम क्षेत्र के गरीब व असहाय परिवारों के मोतियाबिंद के मरीजों के मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण और आंख के अन्य बीमारियों के निःशुल्क इलाज का अभियान चलाया है। इसके तहत आयोजित कुल आधे दर्जन जांच शिविरों के माध्यम से अबतक नगर निगम क्षेत्र के हजारों नेत्र रोगियों की जांच व इलाज अपने निजी खर्च पर करवाया है। इसी अभियान के क्रम में मुफ्त लेंस प्रत्यारोपण के लिए चौथे बैच में कुल 80 मोतियाबिंद रोगियों को रविवार की शाम छपरा के मस्तीचक स्थित पूर्वोत्तर भारत में प्रसिद्ध अखंड ज्योति आंख अस्पताल के लिए दो बसों के माध्यम से रवाना किया गया। इस मौके पर एक रोगी को लंच पैकेट, पानी और उपयोगी पेय सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गरिमा देवी सिकारिया स्वयं मौके पर मौजूद रहीं। जहां उन्होंने बताया कि रोगियों के लिए पूर्णतया निःशुल्क जांच के बाद अब तक नगर निगम क्षेत्र के 336 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन कराये गये हैं। इसी कड़ी में यह 80 लोगों का बैच पुनः रवाना हो रहा है। इसके साथ श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इस अभियान के लिए काम करते मुझे लगा है कि समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के बुजुर्गों के लिए मोतियाबिंद का रोग एक बड़ा अभिशाप है। सैकड़ों रोगी निरोग होकर आशीर्वाद के लिए फोन करते हैं तो बेहद खुशी होती है।

मुफ्त लेंस लगवाने के लिए चौथे बैच में 80 रोगी गए छपरा के अखंड ज्योति आंख अस्पताल

टिप्पणियाँ