पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाने के लिए करें कारगर प्रयास : जिलाधिकारी

 

जेड प्रमाणन योजनान्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न


बेतिया - एमएसएमई विकास कार्यालय, मुजफ्फरपुर एवं जिला उद्योग केन्द्र, बेतिया के संयुक्त तत्वाधान में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जेड प्रमाणन योजनान्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एमएसएमई सेक्टर के लिए जीरो डिफेक्ट-जीरो इफेक्ट (जेड) प्रमाणीकरण योजना की शुरूआत की गयी है। जीरो डिफेक्ट अर्थात त्रुटि रहित उत्पाद तथा जीरो इफेक्ट अर्थात उत्पादन के दौरान पर्यावरण पर नगण्य प्रभाव की अवधारणा के साथ भारतीय उत्पादों में वैश्विम गुणवता एवं प्रतिस्पर्धा को स्थापित करने के उदेश्य से इस स्कीम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए आकर्षक वितीय अनुदान की भी व्यवस्था की गयी है। जिसका लाभ पश्चिम चम्पारण जिले के उद्यमी प्राप्त करें और आगे बढ़े। बेहतर गुणवतापूर्ण प्रोडक्ट का उत्पादन कर जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले को प्रोडक्शन हब बनाना है, बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही मैनुफैक्चिरिंग, सर्विसेज, ट्रेडिंग हब भी बनाना है। यहां के प्रोडक्ट नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल लेबल पर पहुंचे, इस दिशा में पूरा प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप जोन चनपटिया के उद्यमी आज अपना प्रोडक्ट दुबई, मलेशिया, कतर आदि देशों को बिक्री कर रहे हैं। यह बेहद ही सराहनीय है। 

उन्होंने उद्यमियों से कहा कि कमर कसिये, सपने को बड़ा रखिये और मिलजुल कर लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त कीजिये। जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि उद्यमों की संख्या में इजाफा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करायें। 

उन्होंने कहा कि चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप प्लग एंड प्ले मॉडल के तहत 350 एकड़ को डेवलप किया जा रहा है। यहां उद्यमी अपना-अपना उद्यम संचालित करेंगे। उन्होंने कहा कि डीआरसीसी, बेतिया में सिंगल विंडों सिस्टम फंक्शनल है, जहां नये-पुराने उद्यमियों को भरपूर सहायता प्रदान की जा रही है। अब एमएसएमई के लाभुक भी वहां से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम में जिले के उद्यमी प्रबल मणि त्रिपाठी, बलजीत सिंह, सुशील कुमार छपोलिया, रजनीश अग्रवाल, विशाल कुमार, धर्मेन्द्र राउत, रविशंकर कुमार आदि के द्वारा अपनी बात रखी गयी तथा समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि नियमानुकूल सभी उद्यमियों की मदद की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक, एमएसएमई, मुजफ्फरपुर, रमेश कुमार यादव द्वारा किया गया। एमएसएमई, मुजफ्फरपुर के संयुक्त निदेशक, सीएसएस राव ने सभी एमएसएमई उद्यमियों को जेड पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण से जुड़कर एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दी जा रही है सब्सीडी का लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम में एक्सपर्ट के द्वारा एमएसएमई स्कीम सहित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मृदा योजना, स्टैण्ड अप इंडिया, बिहार स्टार्ट-अप नीति, मुख्यमंत्री मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यम कलस्टर विकास योजना, बिहार औ़द्य़ोगिक निवेश प्रोत्साहन नीति आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, डॉ0 अनिल कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा सहित भारी संख्या में एमएसएमई उद्यमी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ