प्रबुद्ध जनों की बैठक संपन्न

 


नगर निगम के उप मेयर पद हेतु प्रबुद्ध जनों द्वारा चयनित उम्मीदवार नंदलाल प्रसाद जेपी सेनानी के निवास स्थान पर , ठाकुर प्रसाद त्यागी जेपी सेनानी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शिव प्रसाद महतो ने कहां की आज जरूरत है कि समाज में मतदाताओं को उत्प्रेरित करने की आवश्यकता है कि सही सोच एवं अच्छे लोगों का चयन हो कि समाज में सही छवि के लोग आगे आ सके । धन बल के बल पर धान बल एवं भ्रष्ट छवि के लोग ना आने पाए।वही राजीव रंजन झा वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि जात पात एवं धर्म की भावना से ऊपर उठकर समाज में लोगों को उत्प्रेरित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता साजिद शम्स ने कहा कि समुदाय में समय की प्रस्तुति के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता है। जेपी सेनानी लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमें समाज के हर वर्ग का आकलन कर कार्य योजना बनाकर कार्स करना होगा।उक्त बैठक में जवाहर प्रसाद मिस्त्री, सतनारायण प्रसाद आर्य, मोहन गुप्ता , शिक्षाविद अरुण पटेल , शिक्षाविद हरे कृष्ण, बिट्टू पटेल, डॉक्टर बसंत शर्मा , शंभू पटेल, हरेंद्र पटेल अमरेश राज, बृजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार संजय राव, समाजसेवियों ने अपना विचार रखा। बैठक के अंत में जेपी सेनानी ठाकुर प्रसाद त्यागी द्वारा कहा गया कि कार्य क्षेत्र में त्वरित कार्य करने की आवश्यकता है। लोगों से संपर्क एवं जागरूकता अभियान को प्रारंभ करने का सुझाव दिया।उक्त बैठक का संचालन जेपी सेनानी नंदलाल प्रसाद ने किया । तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण प्रसाद आर्य के द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ