गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत एक ही परिवार के तीन और एक संबंधी की पुत्री हुई घोघा बीनने के क्रम में डूबने से हुई मौत
मझौलिया रविवार के दिन घोघा बीनने के कर्म में पैर फिसल जाने के चलते एक गड्ढे में डूबने से हुई चारों की मौत । सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं.5 निवासी है। मृतक एतवरिया देवी के पति देवलाल महतो है।नरेश महतो के पुत्री खुशी कुमारी 8 वर्ष हसी कुमारी 6 वर्ष इन सभी मृतकों का साकिन चैनपुर वार्ड नं.5 है। वहीं एक मृतक सरिता कुमारी उम्र 13 वर्ष पिता हरेंद्र महतो साकिन बहादुर पुर थाना अरेराज पूर्वी चंपारण की है।घटना की सूचना पाते ही मझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटना अस्थल पर दल बलके साथ पहुँच गए है।तब तक ग्रामीणों के सहयोग से चारो मृतकों को गढ़े से बाहर निकाल दिया गया था ।गौरतलब है कि जे सी बी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते अत्यंत गढ़ा हो जाने के चलते यह घटना घटित हो गया ।सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव, उपमुखिया पति सिपाही मिया सहित गड़मान्य नागरिक पहुँच गए ।यह घटना मिट्टी के तेल के जैसा फैल गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें