बगहा । केन्द्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारत के आजादी के आंदोलन में आदिवासी समाज का मुख्य भूमिका रही है। वे बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत स्थित उच्चोतर माध्यमिक श्री हरिहर उच्च विधालय मे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री कुलस्ते वाल्मीकि नगर लोक सभा क्षेत्र मे तीन दिवसीय प्रवास पर है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन में आदिवासी समाज गौड की भूमिका, संघर्ष एवं योगदान मे हमेशा सराहनीय रही है। तथा देश में जनजाति सामुदाय की हमेशा चर्चा होती है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वाल्मीकि नगर लोक सभा क्षेत्र में पार्टी की संगढात्मिक ढांचे को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में समीक्षा बैठक करनी है। राज्य सभा सांसद सतिश चंद दुबे ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री की वाल्मीकि नगर लोक सभा क्षेत्र में तीन दिन प्रवास है। इस क्रम में भाजपा के अनेक सांगढात्मिक बैठकें संपन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि 2024 की लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वाल्मीकि नगर लोक सभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की जायेगी। साथ ही मंत्री के द्वारा समाज के अनेक वर्गों के लोगों से आमने - सामने बैठ कर संगठन की चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह , भाजपा नेता औचित्य कुमार लल्ला., दिलीप कुमार राणा समेत दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें