राज्य स्तरीय रोलर हॉकी टूर्नामेंट में नईमुर रहमान ने प्रतिस्पर्धा के बिच जीता मैच

 



सांसद, विधायक, प्रमुख सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जीत पर दी शुभकामनाएं

बेतिया | बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला अनतर्गत साठी थाना क्षेत्र के बरवाकला गांव के प्रतिभावान छात्र नईमूर रहमान ने हरियाणा में आयोजित राज्यस्तरीय रोलर हॉकी स्केटिंग टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश ओर चंडीगढ़ के बिच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपने उत्तर प्रदेश टीम के लिए जीत हासिल कर पुरे भारत देश का नाम रौशन किया है। मालुम हो की फाइनल में हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश टीम की बहुत ही प्रतिस्पर्धा वाली लड़ाई थी और और लक्ष्य 1-1 से बराबर था अतिरिक्त समय में गोल करने में दोनो टीम नाकाम रही अंत में खेल पेनल्टी शूट तक जा पहुंचा मैच उत्तर प्रदेश ने पेनल्टी शूट आउट 1-0 से जीत हासिल किया जीत हासिल करने में नईमुर रहमान का मुख्य किरदार रहा ज्ञात हो की नईमुर रहमान के 5 भाई और दो बहनों में सबसे छोटे हैं। इनकी स्कूली शिक्षा साठी के प्रसिद्ध कटहरी पब्लिक स्कूल से हुई है।अभी ए मिंटो सर्कल अलीगढ़ से खेल के साथ साथ कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर रहें हैं तथा इनके पिताजी भी सउदी अरबिया के एक मल्टी नेशनल कंपनी में इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं और अपने गृह जिला बिहार के पश्चिम चंपारण के लोगों के लिए सार्वकालिक परोपकारी व्यक्ती हैं तथा वे हॉकी नेशनल यूनिवर्सिटी खेल चुके हैं इनके चाचा भी अपने जमाने मे क्षेत्र के अच्छे फुटबॉलर खिलाड़ी कि गिनती में शुमार हुआ करते थे। नईमुर रहमान प्रारम्भ से ही हॉकी खेलने में अपना दिलचस्पी दिखाते रहे हैं। इन्होंने अब तक 2 विश्व चैंपियनशिप खेला है एक नानजिंग और चीन के बिच और दुसरा बार्सिलोना, स्पेन के बिच खेला है फेडरेशन कप जोधपुर 2022, जो 20 से 29 जुलाई तक जोधपुर राजस्थान में आयोजित किया गया था हॉकी खेल में अपने पुत्र की दिलचस्पी और लगन को देखते हुए पिता शेख ओबैदुर रहमान तथा परिवार के सभी सदस्यों ने काफी प्रोत्साहन दिया परिणाम स्वरूप नईमुर रहमान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश,विदेश में जीत हासिल कर देश का नाम रौशन किया है। नईमुर रहमान एक सऊदी इंजीनियर और समाज के प्रती सभी वर्ग के लोगों के दुख और सुख में गहरी रुची रखने वाले शेख ओबैदुर रहमान के सुपुत्र हैं। ओबैदूर रहमान ने अपने सुपत्र के इस प्रदर्शन के लिए हॉकी टीम के कोच का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हर अभिभावक को अपने बच्चों का हौसला बढ़ाते रहना चाहिए, और उनकी रूचि के अनुसार खेल, संगीत, अभिनय, नृत्य क्षेत्रों के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। नईमुर रहमान की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद सतिशचंद्र दुबे, वाल्मिकी नगर सांसद सुनिल कुमार, लौरिया विधायक विनय बिहारी, लौरिया प्रखण्ड के ब्लॉक प्रमुख शंभु तिवारी, रिटायर्ड आर्मी सुबेदार शेख सुलेमान सहित इंसान वेलफेयर और जर्नी ऑफ चेंज फाउंडेशन के अध्यक्ष,शोएब कमल धोबनी धर्मपुर पंचायत के मुखिया लाल बहादुर साह नासिर जमाल, युवा समाजिक कार्यकर्ता सह वॉर्ड सदस्य तबरेज आलम सहित अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नईमुर रहमान के गौरवशाली भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

टिप्पणियाँ