बेतिया । भारत के प्रसिद्ध आंख अस्पताल 'अखण्ड ज्योति आई हॉस्पीटल' मस्तीचक, छपरा के सौजन्य से बुधवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा आयोजित निःशुल्क कैंप में विशेषज्ञ डाक्टर और उनकी सहयोगी टीम द्वारा सैकड़ों नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच और इलाज किया गया। नगर निगम क्षेत्र के छोटा बरवत में अवस्थित घरदान पोखरा के समीप सुबह 9 बजे से संध्या 3 बजे सैकड़ों असहाय व जरूरतमंद नेत्र रोगियों के आँखों की निःशुल्क शिविर में जाँच और उपचार के साथ मुफ्त दवा, भोजन व पानी बोतल गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आंखों के बिना आदमी के सुखी जीवन की कल्पना तक बेकार है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आज के नि:शुल्क शिविर में डॉ उदय साह, डॉ मनोज श्रीवास्तव एवं डॉ रमन कुमार के द्वारा एक हजार से ज्यादा रोगियों को निशुल्क जांच कर दवा दिया गया, करीब 200 रोगियों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, 115 से ज्यादा मोतियाबिंद के रोगियों को निःशुल्क ऑपरेशन कर के लेंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें