समाज की सर्वांगीण तरक्की के लिए नारी का सशक्त और शिक्षित होना जरूरी:गरिमा

 

बेतिया| बिहार के प्रतिनिधि स्वयंसेवी संगठन 'युगान्तर' की ओर पश्चिम चम्पारण में चलाए जा रहे महिला-किशोरी सशक्तीकरण अभियान का समापन समारोह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बेतिया के सभागार में आयोजित हुआ। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ.सुधा भारती की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया रहीं। समारोह के दौरान युगांतर की दस दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षित 30 लड़कियों के द्वारा बेटी के जन्म पर शोक के मिथक को तोड़ने वाली नाटिका "शुभ घड़ी आई" का शिक्षाप्रद प्रस्तुति की गयी। महिलाओं और किशोरियों के यौन शिक्षा और प्रजनन स्वास्थ्य में कमियों पर चर्चा करने और उन्हें दूर करने के लिए सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है। बतौर मुख्य अतिथि गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि समग्र समाज की सर्वांगीण तरक्की के लिए नारी का सशक्त और शिक्षित होना सबसे जरूरी है। मझौलिया के लालसरैया से शुरू होकर आज गॉवरमेंट मेडिकल कॉलेज के सभागार में सम्पन्न हो रहे इस अभियान से जिला की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को निःसदेह बहुत लाभ होगा। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आपका धेय गीत कोमल है 'कमजोर, शक्ति नाम नारी है, जग को जीवन देने वाली मौत भी तुमसे हारी है' बेहद प्रेरणादायक है। युगांतर के कार्यक्रम प्रबंधक पंकज किशोर ने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य का समग्र विकास करना है। सभी हितधारकों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयोजन में एलडीएम सतीश कुमार, , डब्ल्यू.सी.एम.परम, डॉ. मुर्तजा अंसारी,टीम युगान्तर की भूमिका सराहनीय रही। टीम युगांतर की में पंकज किशोर, विजय उपाध्याय, संतोषी रानी, ​​सोनी देवी, गजान दास और अनिल चतुर्वेदी और "महिला कल्याण मंच" के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभायी।

टिप्पणियाँ