संकल्प बेतिया नगर निगम का विकास कर बदलाव का : राहुल

 

बेतिया।बेतिया नगर निगम के भावी मेयर प्रत्याशी राहुल कुमार ने कहा कि मेरा संकल्प है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र का विकास हो जिससे बदलाव हो।वे मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान राहुल ने कहा कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए हमारी कुछ योजनाएं है जिसको पूरा करके बेतिया नगर निगम का विकास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि योजनाओं में अच्छी सड़क,निर्बाध बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,बिजली,सड़क पानी से संबंधित अनियमितता पर अंकुश लगाना,बेतिया के सरकारी स्कूलों को 5 मॉडल स्कूल बनाना जिसमे उच्चस्तरीय सुबिधा होंगी,शहर में वेंडिंग जोन की व्यवस्था, बेतिया में जाम की समस्या को दूर करने के लिए मैनेजमेंट सिस्टम लागू करना,कब्रिस्तानों की घेराबंदी,बिजली,शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल, राशन कार्ड आदि जनसमस्याओं के लिए 24×7 जन शिकायत निवारण सेल की स्थापना,युवाओं को लघु उधोग और कुटीर उधोग में बढ़ावा के लिए बैंकों के साथ समन्वय कर लोन दिलाना,बेतिया राज के विरासतों और मंदिरों की रक्षा तथा संरक्षण करना,युवाओं के लिए खेल ग्राउंड के साथ सभी वार्डों में एक जिम का निर्माण,गरीब रिक्शा,ठेला रेहड़ी वालों के लिए रैनबसेरा का निर्माण, बेतिया को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाकर "डस्ट फ्री" बेतिया बनाना,पार्क और उद्यानों को विकसित करना,महिला सुरक्षा,अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाना,नगर निगम के सभी पोखरों और तालाब का सौन्दर्यकरण करना,बेतिया के चारो ओर रिंग रोड का निर्माण, दिव्यांगों,वृद्धजनों,गर्भवती महिलाओं के लिए नगर निगम कार्यालय में विशेष सहूलियत का प्रावधान, बेतिया बस स्टैंड को राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाना,शहर में सुलभ/सार्वजनिक शौचालय की संख्या बढ़ाने,शहर के हर गरीबों का अपना आवास होगा,होल्डिंग टैक्स कम करना,नगर निगम क्षेत्र में खुले घूम रहे आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाये जाएंगे,नगर निगम वार्ड में प्रत्येक रविवार को जनता दरबार का आयोजन,बेतिया में जलजमाव के समाधान के लिए मास्टर प्लान लागू करना,विधुत शवदाह गृह का निर्माण सुनिश्चित करना है।राहुल ने मीडियाकर्मियों से भी कहा कि उनकी योजना में मीडियाकर्मियों के लिए बेतिया नगर निगम में मीडिया सेंटर की भी व्यवस्था करना है।राहुल ने कहा कि जन सेवा ही मेरा धर्म विकास ही लक्ष्य,मौलिक अधिकारों की रक्षा ही मेरा उद्देश्य है।

टिप्पणियाँ