दियारा क्षेत्रों में अपराधियों की शरणदाताओं को चिन्हित करने की कवायद तेज - एसपी

 


दियारा मे अपराधियों की चहलकदमी पर पुलिस ने चलाया छापेमारी 

बगहा। बगहा पुलिस जिला के दियारावर्ती क्षेत्रों समेत आस पास के गांवों में अपराधियों की चहलकदमी बढने के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गयी है। तथा दियारावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान पुलिस प्रशासन ने तेज कर दिया है। बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया, नदी थाना समेत भितहा थाना क्षेत्र के दियारा मे पुलिस ने गुरुवार की शाम अपराधियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चला कर भय मुक्त होकर रहने का संदेश दिया। पुलिस - इन्स्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश के आलोक में अपराधियों , असमाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार दियारावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के रमना रेता , करहिया - बसौली , मानपुर दियारा , बथुवरिया , प्रेमही , मुजौना रेता समेत दर्जनों जगहों पर अपराधियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाई गई। तथा भय मुक्त होकर दियारावर्ती क्षेत्रों में रहने की संदेश दियारा सहित आस पास के गांवों के लोगों को दी गई। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सर्च अभियान के तहत अपराधियों की संरक्षणदाताओ को चिन्हित करने की कवायद पुलिस ने शुरु कर दी है। ताकि दियारा से अपराध व अपराधियों की सफाया किया जा सके। उन्होंने दियारावर्ती क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि दियारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अपराधियों की सुचना मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन से दे। ताकि अपराध व अपराधियों को जड से खत्म किया जा सके। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव के नेतृत्व में जिला की पुलिस पदाधिकारियों ने दियारा क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर व्यापक रूप से अपराधियों के विरुद्ध सर्च अभियान के तहत छापेमारी चलाई गई थी। तथा भय मुक्त व अमन चैन से दियारा क्षेत्र में रहने की संदेश एसपी ने लोगों को दिया था। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक धनहा शशि शेखर चौहान , पुलिस निरीक्षक सह बगहा नगर थानाध्यक्ष अनील कुमार सिन्हा चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, बथुवरिया अमित कुमार पांडेय , नदी थानाध्यक्ष समीर प्रभात , भितहा थाना समेत विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ