केन्द्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री महोदय विकास पर बड़ी बड़ी बात करना बंद करें, कुमारबाग इस्पात उद्योग का क्या हाल है यह बताए : विधायक

 

वन क्षेत्र में 13 सितम्बर 2017 का केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना लागू क्यों नहीं राज्य मंत्री जवाब दे-वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता

बेतिया।भाकपा-माले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्रीय इस्पात व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा यह कहना की मोदी सरकार में देश की आधारभूत संरचना का काफी विकास हुआ है पर पलटवार करते हुए भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मंत्री महोदय को विकास पर बड़ी- बड़ी बात करने से पहले बिहार का एकलौता कुमार बाग इस्पात उद्योग किस हालत में है यह बताना चाहिए? उसमें कार्यरत कर्मचारियों का क्या हाल है? इस पर बातें करते और सुधार की बात करते तो अच्छा होता, आगे यह कहना कि मोदी सरकार देश के एक एक नागरिक की चिंता करती है। इस बात का विरोध करते हुए, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते आदीवासी कोटा से मंत्री बने हैं, चम्पारण में भारी संख्या में आदिवासी रहते हैं, वन अधिकार कानून के तहत 13 सितम्बर 2017 का केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना अभी तक लागू क्यों नहीं हुआ मंत्री महोदय को बताना चाहिए, जिस अधिसूचना के तहत जंगल के किनारे रह रहे नागरिकों को पहाड़ी नदियों से बालू पत्थर निकलने और अपने घरेलू उपयोग कि छूट है, इस अधिसूचना को लागू क्यों नहीं किया गया है, जिसके कारण बालू पत्थर के अभाव में गरीबों का घर नहीं बन रहे हैं, उल्टे पहले से हासिल वन अधिकार कानून को भी खत्म कर दिया गया है जैसे जंगल से घर बनाने के लिए लकड़ी, जलावन आदि का उपयोग करने की छूट थीं पर आज उस पर भी पाबंदी लगा दिया गया है, और आये दिन गरीबों को पकड़ कर जेल किया जा रहा है, इन सब समस्याओं पर बात करते तो अच्छा होता, 

मोदी सरकार के विकास पर लम्बी चौडी भाषण देने पर मंत्री महोदय से माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पुछा की पनियहवा से मदनपुर तक सड़क निर्माण पर आप की सरकार क्यों रोक लगाई है, लोगों के पक्के मकान के निर्माण पर क्यों रोक लगाई गई है क्या यह विकास के श्रेणी में नहीं आता है, इस पर मंत्री महोदय को इधर उधर कि बातें करने की बजाय इन सवालों पर जबाब देना चाहिए, अगर यह सड़क बन जातीं तो पर्यटन स्थल का विकास होता, आगे माले विधायक ने कहा कि श्री कुलस्ते महोदय को यह कहते हुए थोड़ा सा भी शर्म नहीं हुआ की मोदी सरकार आधारभूत संरचना का काफी विकास कर रहीं हैं जबकि इसके उल्ट एक के बाद एक सरकारी उपकरणों को मोदी सरकार बेच रहीं हैं जैसे रेल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, बैंकिंग आदि को! 

टिप्पणियाँ