साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक लाख पचास हजार रुपये,26 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 12 मोबाइल बरामद हुई।
मझौलिया । मंगलवार के दिन प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन थाना अध्यक्ष अशोक कुमार शाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना के आधार पर पारस पकड़ी चौक के आसपास से एक संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया । जांच के बाद उसके झोले से एक लाख पचास हजार नगद रुपये विभिन्न बैंकों के 26 एटीएम 7 सिम कार्ड व 12 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए । यह जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने दी । उन्होंने बताया कि इन के विरुद्ध थाना कांड संख्या 583/22 दिनांक 9/8/22 धारा 399,400,401,402,403,411,413,414,420,467,468,471,472,379,384,120(बी) भा.द.वी एवम66(सी),66(एफ),आईटी एक्ट के नामजाद प्राथमिकी अभियुक्त मोहमद कलीमुल्लाह पिता मुमताज अंसारी साकिन जौकटिया वार्ड नं 13 निवासी को पारस पकड़ी के समीप से गिरफ्तार कर मेडिकल जांचों उपरांत बेतिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इनको गुजरात पुलिस भी रंगदारी के मामले में खोज रही है। इस पुलिसिया कार्रवाई से साइबर के अपराधियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें