टॉय पिस्टल से रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर को किया अगवा 2500000 की मांगी गई रंगदारी एक गिरफ्तार.

 

रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ठाकुर अपने घर पटना से नरकटियागंज, बीती रात बोलेरो गाड़ी से जा रहे थे कि रास्ते में लौरिया अशोक स्तंभ के पास डायवर्सन पर उनकी बोलेरो की गति जैसी ही धीमी होती है, एक व्यक्ति पिस्टल के बल पर ड्राइवर को रोकता है और दरवाजा खुलवा कर गाड़ी में सवार बैठ जाता है, ड्राइवर और लेबर इंस्पेक्टर दोनों को बंधक बना लेता है

गाड़ी में सवार व्यक्ति, लेबर इंस्पेक्टर से 2500000 रुपए की मांग करता है और रात भर गाड़ी को इधर-उधर घूमाते रहता है ,घर पहुंचने में देरी होने पर इंस्पेक्टर के रिश्तेदार अपने मोबाइल द्वारा सत्येंद्र कुमार ठाकुर के मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक करता रहता है ,मोबाइल ट्रैकर, ट्रैकिंग करते हुए में शिकारपुर से गोखुला रेलवे गुमटी के पास पहुंचता है ,जहां इंस्पेक्टर की गाड़ी गोमती बंद होने के कारण धीरे होती है जब, तक सुबह हो जाती है ,गोमती बंद होने के कारण तलाश करने वाला व्यक्ति ₹300000 लेकर वहां पहुंचता है, क्योंकि लेबर इंस्पेक्टर गन पॉइंट पर थे और उन्होंने अपनी पत्नी को रुपए का इंतजाम करके भेजने की सूचना दी थी, पत्नी ने रातो रात अपने तौर पर ₹300000 इंतजाम करके भेजा था जो शनिवार की सुबह करीब 5:00 बजे वहां पहुंच गया , वहां पहुंचकर गाड़ी देखी, और वह शोर मचाता है ,सुबह के बाद गांव के लोगों तक आवाज पहुंचती है और गांव के लोग एक जगह जमा हो जाते हैं 

शिकारपुर की पुलिस भी पहुंचती है और बोलेरो को अपने कब्जे में ले लेती, क्योंकि यह इलाका लोरिया पुलिस की जिमे आता है, इसलिए लौरिया पुलिस ने,ड्राइवर गाड़ी एवं लेबर इंस्पेक्टर को अपने कब्जे में ले लेती है ,

मझौलिया के बड़हरिया टोला के रहने वाले अयूब जो टॉय पिस्तौल लिए हुआ था फरार होने में कामयाब हो जाता है

 पूरे मामले की तहकीकात होने पर बहुत जल्द मामले सामने आता है इन्हीं दोनों लोगों की मिलीभगत से लेबर इंस्पेक्टर अगवा किया गया था , पुलिस इन सब को अपने कब्जे में लेकर गहन छानबीन कर में जुट गई है ,

 अगवा करने वाला व्यक्ति, अयूब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है लेकिन गाड़ी, ड्राइवर नसीम , पुलिस के कब्जे में है एवं अगवा किए गए व्यक्ति को पुलिस ने बरामद कर लिया है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है पुलिस आगे गहन छानबीन में लगी हुई है ,पुलिस ने बताया कि जल्द ही फरार  मुजरिम भी  पुलिस के गिरफ्त में होगा और इस पूरे फिल्मी कहानी की असलियत सबके सामने आ जाएगी मुजरिम कोई भी हो पुलिस से ना बचा है ना बचेगा

टिप्पणियाँ