कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन संपन्न

 

बेतिया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन योगा पट्टी के कामरेड गल्लू चौधरी नगर के कामरेड तुलसी शर्मा सभागार में सम्पन्न हुआ, सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन के साथ लेनिन का वरदान हमारा प्यारा लाल निशान गीत के साथ हुआ, सम्मेलन के अवसर पर वयोवृद्ध साथी ठाकुर राम ने झंडोत्तोलन किया, तत्पश्चात शहीद वेदी पर फूल माला अर्पित कर शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई, सम्मेलन के खुले अधिवेशन को भाकपा के राज्य नेता सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम प्रकाश नारायण यादव, महागठबंधन के घटक दल जदयू के राम एकबाल सिंह, राजद के मोहसिन, माकपा के प्रभुराज नारायण राव, माले के फरहान राजा, पूर्व आई ए एस गुलरेज होदा, ने संबोधित किया जबकि कांग्रेस के प्रवेश मिश्रा ने दिल्ली से दूरभाष पर सम्मेलन की सफलता की शुभकामना देते हुए एकजुटता व्यक्त की, सम्मेलन में जिला के विभिन्न प्रखणडो से चुने हुए लगभग 200 साथी बतौर प्रतिनिधि, दर्शक भाग लिए, इस अवसर पर दर्जनों भेटरन साथियों राज्य नेतृव के साथी एवं गठबंधन के नेताओं को शाल ओढाकर सम्मानित किया गया, सम्मेलन में पार्टी की ओर से राजनितिक प्रतिवेदन राजीव रंजन झा, सांगठनिक प्रतिवेदन जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति ने पेश किया जिस पर लगभग तीन दर्जन साथियों ने बहस करते हुए पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने का सुझाव दिया, सम्मेलन को राज्य नेता रामबाबू कुमार, विजय शंकर सिंह, अवध किशोर ने संबोधित किया, सम्मेलन में नफरत पैदा करने वाली तथा किसान मजदूर, छात्र नौजवान एवं महिला विरोधी केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया, सम्मेलन में अगले तीन बर्ष के लिए 49 सदस्यों की जिला कमिटी का गठन किया गया तथा उस कमिटी के सचिव पद पर ओम प्रकाश क्रांति चुने गए, ओम प्रकाश क्रांति को जिला कमिटी ने तीसरी बार जिला सचिव के पद पर चुना, 

    सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड मुन्ना शुक्ला, राधामोहन यादव, चन्द्रिका प्रसाद की अध्यक्ष मंडली ने की, उठ जाग हो भूखे बंदी, खिच लो तलवार, कब तक सहोगे जुल्म अत्याचार राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ

टिप्पणियाँ