बकुलहर मठ के पुजारी कांड का अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

 


घटनास्थल से मिले चप्पल से अपराधी तक पहुंची पुलिस

बेतिया (सोनू भारद्वाज)। बेतिया पुलिस ने साधु हत्या कांड की 24 घ्ज्ञंटे के अन्दर ही उद्भेदन कर हत्या को को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त् जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि बुधवार को गोपालपुर थाना अंतर्गत राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल बरनवाल जी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी के संदर्भ में गोपालपुर थाना में कांड संख्या 107 /22 अंकित कर पुलिस ने हत्या के अज्ञात अपराधी की तलाश शुरू कर दी इस घटना में पुजारी के सिर को काटकर धड़ को मठ में ही छोड़ दिया गया था तथा सिर को चनपटिया थाना अंतर्गत पिपरा काली मंदिर में रख दिया गया था बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि काली मंदिर प्रथम घटनास्थल मठ से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है गोपालपुर थाना अध्यक्ष एवं चनपटिया थाना अध्यक्ष द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए पुजारी को सिर को बरामद कर घटनास्थल पर लाया गया घटनास्थल से अपराधी द्वारा प्रयुक्त हसुआ एवं चप्पल को बरामद किया गया , चुंकि मठ के पुजारी की हत्या एक गंभीर एवं संवेदनशील घटना थी अति शीघ्र कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सदर अंचल थाना अध्यक्ष गोपालपुर ,चनपटिया, कुमार बाग, सिरीसिया, एवं डी आइ यू के पदाधिकारियों को एक टीम गठित कर जल्द से जल्द कांड के उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया घटनास्थल पर शवान दस्ता को भी भेजा गया, उपरोक्त टीम द्वारा 18 घंटे के अंदर ही वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए काफी कुशलता से घटना में संदिग्ध अपराधी अच्छेलाल साह पिता ललन शाह साकिन पीपरा, थाना चनपटिया को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया उक्त अपराधी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना के समय पहने हुए खून लगे कपड़ा को भी बरामद कर लिया गया बेतिया एसपी ने विशेष बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को दूसरे रूप में तूल देकर आपसी एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भी काफी आशंका थी लेकिन उपरोक्त टीम के द्वारा विधि व्यवस्था को संधारित करते हुए , गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करके कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन किया गया अपराधी के पास से खून लगा गमछा, खून लगा शर्ट, खून लगा गंजी, मंदिर से पूर्व में चोरी किया गया गमछा एवं घटनास्थल से प्राप्त अपराधी का चप्पल बरामद किया गया है, इस कांड के उद्भेदन में मुकुल परिमल पांडे अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मुनीर आलम अंचल निरीक्षक सदर, राज रूप राय थाना अध्यक्ष गोपालपुर, मनीष कुमार सिंह थानाध्यक्ष चनपटिया ,विकास कुमार तिवारी सिरसिया ओपी ,अनुज कुमार पांडे थानाध्यक्ष कुमार बाग, राजीव कुमार रजक ,दुष्यंत कुमार ,तकनीकी शाखा प्रभारी विपिन कुमार गोपालपुर थाना, दीप नारायण प्रसाद चनपटिया एवं गोपालपुर थाना के चालक रोहित कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल रहे

टिप्पणियाँ