11अगस्त को भाकपा माले निकालेगा तिरंगा झंडा के साथ आजादी मार्च



आजादी के 75 साल के मौके पर 9 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ - शहीदों के सपनों का भारत बनाओ’ नारे के साथ चल रहा है राष्ट्रीय अभियान

आजादी के 75 साल के मौके पर 11अगस्त को भाकपा माले निकालेगा तिरंगा झंडा के साथ आजादी मार्च, जो हरिबाटिका चौक गाधीं के मूर्ती से शहीद पार्क तक आजादी मार्च होगा, उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया, 

आगे उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को तिरंगे के साथ आजादी मार्च के आयोजन के बाद 15 अगस्त को पार्टी दफ्तरों सहित गांव-कसबों में तिरंगा फहराकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने 13 से 15 अगस्त ‘घर-घर तिरंगा’ का अभियान लिया है. सवाल यह है कि हर घर तिरंगा पहुंचेगा कैसे? सरकार पचीस रुपये की दर पर पोस्टऑफिस के जरिए तिरंगा बेचने की बात कह रही है. इस बाबत हमारी पार्टी ने भारत की प्रेसिडेंट श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपील की है कि पंचायती राज व्यवस्था के जरिए सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को मुफ्त में तिरंगा पहुंचाया जाए. महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी व सूखे की जो स्थिति है उसमें आम लोगों के लिए तिरंगा खरीद कर फहराना संभव नहीं है.

टिप्पणियाँ