बेतिया| बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ शाखा बेतिया की ओर से आज 5वें दिन भी संघ के अध्यक्ष पुनदेव कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के गेट पर झंडा बैनर के साथ सैकड़ों कर्मचारी धरने पर बैठ गए। धरना को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला सचिव काॅ. रविंद्र कुमार रवि ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा पिछले एनडीए सरकार के द्वारा नगर निकायों को लगातार कमजोर किया गया है। सृजित पदों को भी मृत घोषित कर आउट सोर्सिंग के मूंह में ढकेल दिया है।यही कारण रहा है कि ताकि दोनो हाथों से नगर निकाय को लूटा जा सके। आगे उन्होंने कहा की सेवा में रहते कर्मियों के मृत्यु के उपरांत उनके परिजनो को अनुकंपा का कोई जगह नही मिल पाई है। कॉ0 रविंद्र रवि ने सरकार के आड़े हाथों लेते हुये कहा कि सरकार कर्मियों को सेवा नियमित शीघ्र करे , नगर निकायों में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों को सरकारी कर्मी के समतुल्य वेतन ,पेंशन , व एसीपी का लाभ दिया जाए दे।नगर निकायों में नीजकरण पर रोक लगाए जाए, आउट सोर्सिंग से बहाली बंद किया जाए जैसे प्रमुख मांगों पर सरकार महासंघ के नेताओं के साथ शीघ्र वार्ता कर कर हड़ताल को समाप्त कराये। कॉमरेड रविंद्र रवि बतौर मांगे माने जाने तक आंदोलन चलेगा और इस आन्दोलन को और तेज गति देते हुये 1सितंबर को सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। महासंघ के नेता नूर आलम, संजीव कुमार,अमीत कुमार, राकेश कुमार, रंजीता कुमारी,प्रमिला देवी,निक्की देवी, प्रभावती देवी, आदि नेता गण भी संबोधित कियें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें