SBI के द्वारा किसान चौपाल लगा दी जाएगी केसीसी की जानकारी:मुख्य प्रबंधक

मेरा गांव मेरा बैंक के तहत रात्रि किसान समर्थक कार्यक्रम पूरे बिहार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मनाया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आरबीओ के मुख्य प्रबन्धक धीरज कुमार ने बताया कि प्रतेयक छेत्रिय व्यवसाय कार्यालय के अंतर्गत किसी एक गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए पकडिया गांव को चुनाव किया गया है। जहां स्थानीय किसानों की सहभागिता,जीविका दीदी,गणमान्य व्यक्ति के साथ साथ स्वतंत्रता सेनानियों को समान्नित किया जाएगा।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) के बारे में जागरूक करना है ताकि इससे किसान जुट सके।इस चौपाल में किसानों के साथ एसबीआई के अधिकारी भी रात्रि भोजन कर किसानों को सम्मान देंगे।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 101 पेड़ भी एसबीआई के द्वारा लगाया जाएगा।साथ ही ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार बॉक्स का भी वितरण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ