Doctor's Day पर रोटरी क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित


नरकटियागंज (साविर) | रोटरी क्लब द्वारा नगर के प्रमुख चिकित्सको को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियागया इस अवसर पर चिकित्सको द्वारा गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में वृक्षारोपण किया गया.इस अवसर पर अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने कहा कि आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर नगर को चिकित्सकों को सम्मानित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ क्योंकि डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी सभी डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं आज के दिन की महत्ता बताते हुए अवधकिशोर सिन्हा ने कहा कि दरअसल भारत में प्राचीन काल से ही वैद्य परंपरा रही है.जैसे चरक, धनवन्तरि, जीवक, सुश्रुत आदि.वहीं हर साल भारत में डॉक्टर बिधान चंद्र राय के जन्मदिन के रूप में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. यहां आपको बताते चलें कि बिधान चंद्र राय एक महान चिकित्सक के अलावा पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं साल 1991 में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी सचिव प्रो0 अतुल कुमार ने बताया कि आज डॉक्टर डे के अवसर पर नगर के पांच चिकित्सक डॉ अन्नू रानी,डॉ गोविन्द चंद शुक्ल, डॉ अवधकिशोर सिंह,डॉ बी 0 के0 चौहान एवं सौरभ निखिल को रोटरी के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया इस आयोजन के लिए नगर के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ अनुरानी ने रोटरी क्लब के साधुवाद देते हुए सराहना किया कि रोटरी क्लब वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ साथ हम चिकित्सकों को सम्मानित करने का सराहनीय पहल है इस अवसर पर प्रो0 एन0डी0ओझा,ई0 उमेश जायसवाल आशीष कुमार,शौखलाल जायसवाल के अलावा रोट्रेक्ट क्लब के सचिव प्रिंस कुमार,शशिकान्त पाठक अभिषेक कुमार, आई पी पी चन्दन कुमार,विश्वजीत कुमार ,निशांत कुमार,बिजयनंदन कुमार,सुमित कुमार, मो काजिम,नवीन कुमार,आदित्य प्रकाश,प्रणीत कुमार,,सुधीर कुमार की उपस्थिति रही.

टिप्पणियाँ