पंचायत में योजनाओं कि जांच करने पहुंचे पदाधिकारी, मौके पर उपस्थित रहे पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी
बगहा- मुख्य सचिव बिहार पटना के पत्रांक 407 दिनांक 7- 6- 2022 के प्राप्त आदेश के आलोक में जिला के गोपनीय शाखा के आदेश पर 27- 7 -2022 को प्रखंड के पंचायतों में गठित टीम के द्वारा पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभौनी में जिला के गोपनीय शाखा के आदेश के आलोक में जांच पदाधिकारी के रूप में पंकज कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मैनाटांड़ को नियुक्त की गई थी। जो बुधवार को पंचायत में पहुंचकर पंचायत में चल रहे योजनाओं की जांच की जिसमें आंगनवाड़ी ,जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निम्नलिखित योजनाओं की जांच की गई जांच के दौरान खरहट त्रिभौनी पंचायत के वार्ड संख्या छव, पांच चार में नल जल योजना में काफी अनियमितता मिली जांच करने पहुंचे पदाधिकारी के समक्ष वार्ड संख्या पांच के नल जल योजना के बारे में शिकायत दर्जनों लोगों ने की। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या पांच में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 113 के ग्रामीण रामू राम, दयानंद सिंह ने बताया कि इस आंगनवाड़ी की सेविका विमला देवी कभी केंद्र नहीं चलाती हैं। वह बराबर बगहा रहती हैं और इस केंद्र का संचालन आंगनबाड़ी सहायिका के द्वारा संचालन किया जाता है बच्चों को समय से लाभ तो मिल जाता है लेकिन वह केंद्र पर नहीं आती है इस पंचायत में नल जल योजना पूर्ण रूप से बाधित है छोटे-छोटे कामों को लेकर इस पंचायत में नलजल योजना से लोग वंचित है इस पंचायत में अनुरक्षक को पैसा उपलब्ध नहीं कराया गया है ।यहां बिजली, स्टार्टर ,पाइप लीक के कारण नल जल योजना धरातल पर नहीं है। पूर्व में चल रहे योजनाओं को जांच की गई इसमें विद्यालय में शिक्षा तो ठीक-ठाक रहा लेकिन भवन शौचालय की छत काफी जर्जर है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भरत राम को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द ही पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य के साथ बैठक करा कर अंगरक्षक के खाते में पैसा उपलब्ध कराएं एवं जो समस्या है वह विभाग को दें और जिस वार्ड में नल जल योजना नहीं चल रही है उससे संबंधित वार्ड पर कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को सूचना दें इस पंचायत में जांच के दौरान हम पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं जिसकी रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर दी जाएगी हैं ।मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि भरत राम ,प्रधानमंत्री आवास सहायक शमशेर आलम, कार्यपालक सहायक का नेहा कुमारी, वार्ड सदस्य सिकंदर राम, सिकंदर यादव, सुरेंद्र राम, मोती मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें