राजमिस्त्री के बेटा बना दारोगा

 


योगापट्टी|  बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को अवर निरीक्षक तथा अलग-अलग पदों के परिणाम घोषित किए गए हैं।जिसमें चनपटिया प्रखंड के बनकट पुरैना पंचायत के बनकट कैथवलिया गांव मन्नान अंसारी ने सफलता प्राप्त किया है।परिणाम जारी होने के बाद सफल मन्नान अंसारी के स्वजनों में खुशी है।चनपटिया थाना क्षेत्र के बनकट कैथवलिया गांव आशिक अंसारी के पुत्र मन्नान अंसारी ने अवर निरीक्षक(दारोगा) पद के लिए चयनित हुए हैं।बेटे की सफलता पर पिता,मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों में खुशी है।मन्नान अंसारी के पिता आशिक अंसारी एंव माँ मोबीना बेगम बताते हैं कि वह दारोगा परीक्षा की तैयारी को लेकर परिवार से अलग बेतिया में रहकर तैयारी करता था।पढ़ाई के प्रति उसकी लगनशीलता सार्थक हुई।उसने परिवार सहित गांव का भी नाम रौशन किया है। मन्नान अंसारी के पिता पैसे से राजमिस्त्री का काम करते हैं बहुत गरीबी हालात में अपने बच्चों को कमा कर पढ़ा लिखा कर आज इस कामयाबी मंजिल तक पहुंचाएं हैं।वही मां मोबीना बेगम बताती है कि बुरे परिस्थिति में भी हम लोग अपनी जिंदगी को गरीबी हालात में गुजर बसर कर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहीं।मन्नान अंसारी की सफलता पर मुखिया पति फिरोज आलम,आबिद हुसैन,इकबाल अंसारी, गुलाब अंसारी,बहन सयरा खातून,सलमा खातून,फातमा खातून,सयमा खातून,बिगुल कुमार ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

टिप्पणियाँ