बेतिया - बिहार राज्य आशा संघ पं चम्पारण का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आशा डी सी एम से मिल कर आशा के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया, जिसमें आशा के प्रशिक्षण अवधि का भुगतान, कोविड काल में काम करने वाली आशा के भुगतान, जननी बाल सुरक्षा योजना मद के राशि के भुगतान के साथ साथ आशा को एन्ड्रायड मोबाइल उपलब्ध कराने आदि पर विचार विमर्श किया गया तथा वार्ता काफी सार्थक रहा, आशा डी सी एम ने साफ शब्दों में कहा कि आशा को अपने भुगतान के लिए आनलाइन करने के लिए किसी को एक पैसा देने की जरूरत नहीं है, यदि कोई मांगता है तो आशा लिखित शिकायत करे शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जायेगी,आशा संघ का प्रतिनिधि मंडल आशा संघ के संरक्षक ओम प्रकाश क्रांति के नेतृत्व में मिला जिसमें पुष्पा देवी, मीन्ता देवी, वेनू देवी, साधना देवी आदि सम्मिलित रही,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें