अवैध बालू खनन का खेल जोरो पर, प्रशासन बनी मुकदर्शक

 


बगहा । बगहा पुलिस जिला मे अवैध बालू खनन का खेल खनन माफियाओं द्वारा जोरो पर चल रहा है। बावजूद भी बगहा पुलिस हाथ पर हाथ रखे मौन बैठी हुई हैं। गौरतलब हो कि अवैध बालू खनन का मामला रोज दिन सामने आ रहा है। सरकार द्वारा बालू बन्द के नियमो का बालू माफियाओं द्वारा ताख पर रख नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। फिर भी पुलिस की मिली भगत से बालू खनन कर माफियाओं द्वारा जोरो का धन्धा चल रहा है। प्रखंड बगहा एक के सिकटिया मछरगावा नदी से रात में बालू माफिया धडडले से खनन कर बालू को बेच मोटी कमाई कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दिन दहाड़े दे रहे हैं। देखा जाए तो आयेदिन ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी बालू चोरी छिपके से बेधड़क बालू माफिया आपना पाव पसार रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई हैं आखिर क्यों इसका किसका है जबाबदेही कौन रोकेगा इन माफियाओं को इनका जेब कौन भरेगा क्या है इसके पीछे राज । अब देखना यह है कि क्या इन माफियाओं के पीछे पुलिस आपना जाल बिछाकर क्या करती हैं बालू माफियाओं की माने तो बालू की अवैध खनन मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली का पास परमिट कराकर उसके आड़ में कई ट्राली बालू की खेप को अंजाम दिया जा रहा है जो एक सोचनीय बिषय है।

टिप्पणियाँ