भितहा- शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भितहा में रूटीन के अनुसार ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा 2 बजे से शाम 8 बजे तक डाक्टर श्वेता रमन की ड्यूटी थी जो अपनी ड्यूटी से नदारत थी। जिसके कारण दूर -दराज से आये हुए मरीजों को 11 बजे तक इन्तजार करना पड़ा । वहीं इस सम्बंध मे पुछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर मनोरंजन कुमार ने बताया कि बिना बताए उक्त डाक्टर अनुपस्थित रही, जिससे ओपीडी का संचालन वैकल्पिक व्यवस्था कर ,11 बजे से शुरू कराया गया। जिसमे डाक्टर शमसाद के द्वारा ओपीडी का संचालन कर मरीजों को देखा गया, जबकि इनकी ड्यूटी आज रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक है । उन्होंने बताया कि उक्त डाक्टर की अनुपस्थिति की सूचना जिला को भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें