दो लाख चौवन हजार छः सौ भारतीय रूपया के साथ नोट डबलिंग एवं सोने का नकली सिक्का का खरीद-बिक्री वाला ठग गिरफ्तार


बेतिया | गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल (मनुआपुल ओ०पी०) थानान्तर्गत ग्राम खैरटिया स्थित सत्येन्द्र पाण्डेय के घर पर कुछ अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति नोट डबलिंग एवं सोने का नकली सिक्का का खरीद-बिक्री करने तथा जाली नोटों के कारोबार हेतु इकट्ठा हुए है। प्राप्त सूचना के आलोक में उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु सद्दाम हुसैन, परि० पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मी 1. सत्येन्द्र पाण्डेय, उम्र 60 वर्ष, पिता स्व० पशुराम पाण्डेय एवं 2. मुकेश पाण्डेय, उम्र 62 वर्ष, पिता स्व० लखमीर पाण्डेय दोनो सा०-खैरटिया, थाना- मनुआपुल ओ०पी०, बेतिया को दो लाख चौवन हजार छः सौ भारतीय रूपया 05 ए०टी०एम० कार्ड, 320 पीस पीला रंग का नकली सिक्का, 03 पीस सोने जैसा सिक्का, 01 सोने जैसा आयताकार कुन्दन लिखा हुआ 5 ग्राम का लॉकेट, 02 मोबाईल, 355 नेपाली रूपया 01 आधार कार्ड तथा 01 पैन कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया, इस संबंध में मुफ्फसिल (मनुआपुल ओ०पी०) थाना कांड संख्या - 532 / 2022 दिनांक 03.07.2022 धारा 406/ 420 / 467 / 468 / 472 / 34 भा0द0वि० दर्ज किया गया। पकड़े गये अपराधकर्मी से जप्त सामग्रियों में

नगद 2,54,600 /- (दो लाख चौवन हजार छः सौ रूपया), नेपाली रूपया 355 रूपया

ए०टी०एम० कार्ड 05,पीला रंग का नकली सिक्का 320 पीस

सोने जैसा सिक्का :03 पीस सोने जैसा आयताकार कुन्दन लिखा हुआ 5 ग्राम का लॉकेट : 01 पीस मोबाईल 02 8. आधार कार्ड 01 पैन कार्ड 01, छापामारी दल में मुख्य रुप सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक,क्षपु०अ०नि० अलाउद्दीन, ओ०पी० अध्यक्ष, मनुआपुल ओ०पी० , पु०अ०नि० राजीव कुमार रजक, प्रभारी, तकनीकी शाखा, बेतिया , पु०अ०नि० संजीव कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, बानुछापर ओ०पी० परि० पु०अ०नि० राहुल सिंह, मनुआपुल ओ०पी० , स०अ०नि० रामबाबु चौधरी, मनुआपुल ओ०पी०,सिपाही बब्लू कुमार, कमलेश कुमार, हितेश कुमार, राजकुमार, निजामुद्दीन, तकनीकी शाखा, बेतिया एवं मनुआपुल ओ०पी० रिजर्व गार्ड आदि शामिल थे|

टिप्पणियाँ