साइबर अपराध को नकेल कसने में पुलिस हुई कामयाब दर्जनों एटीएम कार्ड व दर्जनों मोबाइल के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
सुगौली से आ रहे साइबर अपराधी दुबौलिया चौक पर वाहन जांच के क्रम में हुए गिरफ्तार
मझौलिया- बुधवार के दिन मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुबौलिया चौक के समीप कर रहे थे वाहन जांच। इसी क्रम में सुगौली के तरफ से दुबौलिया आ रहे ।एक स्कूटी व एक पल्सर बाइक के साथ चार ब्यक्ति का गाड़ी के कागज अवलोकन के साथ ही साइबर क्राइम से जुड़े दस्तावेज सहित एटीएम व मोबाइल बरामद हुआ । यह जानकारी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने दी । उन्होंने बताया कि इनके विरूद्ध थाना कांड संख्या 549/22 दिनांक 26/7/22 धारा 399,400,401,412,413,411,414,420,467,468,45,472,379,120(बी),भा.द.वी.एव 66(सी),66(एफ) आई टी एक्ट के नामजद अभियुक्त राहुल कुमार पिता शायमबिहारी बैठा साकिन झौवा टोला रनहा थाना श्रीनगर पूजाहा , पप्पू कुमार उर्फ आदित्य पिता स्व.रमेश बैठा साकिन जौकटिया वार्ड नं.1,दीपक कुमार उर्फ आर्यन पिता सुरेश बैठा साकिन जौकटिया वार्ड नं. 1,राजू राम पिता सतन राम साकिन पखनहा बाजार थाना बैरिया ।इन चारों के पास से लगभग 78 दर्जनों बैंक के एटीएम कार्ड सहित एक एपल मोबाइल के साथ करीब 17 मोबाइल बरामद हुए तथा इनके पास से दो बाइक सहित साइबर क्राइम से जुड़े दस्तवेज बरामद हुए । इन चारों साइबर अपराधियों को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें