चम्पारण तटबंध पर रेनकट एंव संवेदक के द्वारा स्ट्रैक के नाम पर लूट बंद हो :सुनील कुमार राव

 बेतिया- | चम्पारण तटबंध के बड़हरिया पुजहां से शिवराजपुर तक रेनकट एवं संवेदकों के द्वारा स्ट्रैक के नाम पर करीब एक लाख बोरा अभियंताओं द्वारा खपा दिया गया है। उक्त बातें जिलाधिकारी को लिखे आवेदन में भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मई माह से वर्षा की शुरुवात हो गई थी तब वर्ष के अंत तक मात्र 97000 बोरा की खपत हुयी थी। इस वर्ष जुलाई बितने को है कहीं बारिस नहीं हुई फिर भी 80000 से अधिक बोरा रेनकट व स्ट्रैक के नाम पर खपा दिया गया है । विभागीय अधिकारी सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर देते है।माले नेता ने आरोप लगाया है कि तटबंध पर घूमने पर कहीं रेनकट नहीं है। बोरा का स्टैक भी नहीं दिखता है। अत: श्रीमान से आग्रह हैं कि मामले की जांच डैनेज डिविजन से अलग किसी पदाधिकारी से कराया जाय।

टिप्पणियाँ