बेतिया | बिहार राज्य आशा संघ पं चम्पारण की बैठक बेतिया बलिराम भवन में पुष्पा देवी एवं वेनू देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में आशा भुगतान सबंधी समस्या पर गंभीरता से विचार किया गया, बिहार सरकार से मिलने वाली एक हजार रुपये प्रति माह का भुगतान बीस माह से नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही कोरोना काल का भी भुगतान नही हुआ, तीन चार बार ट्रेनिंग लेने के बाद भी आशा को ट्रेनिंग अवधि की मिलने वाली राशि का भुगतान नही करना विभाग की लापरवाही एवं लूट खसोट का जीता जागता उदाहरण है, अभी तक आशा को मोबाइल नही उपलब्ध कराया गया जबकि सारा काम मोबाइल से लिया जा रहा है, अविलंब प्रत्येक आशा को मोबाइल उपलब्ध कराने की मांग भी की गई,
जिला स्तर पर बी एच एम एवं एकाउंटेंट का ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ है, नये नये बी एच एम एकाउंटेंट आशा पर तरह तरह से धौंस जमा रहे हैं जिस पर रोक लगाने की मांग की गई,
आशा सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर 19 जुलाई को आशा डी सी एम, डी पी एम, सिविल सर्जन से प्रतिनिधि मंडल मिलने और सभी पी एच सी में आशा की बैठक कर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया,
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि आशा पर किसी भी पदाधिकारी का धौंस बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, आशा जी जान लगा कर काम करती, स्वास्थ्य विभाग के सभी उपलब्धि आशा के मेहनत का देन है और उसे प्रोत्साहित करने के बजाय कोई अधिकारी आशा को डेमोरलाइज करने का प्रयास करेगा तो संघ उसका मूहँ तोड़ जबाब देने के लिए तैयार है, आशा से अवैध उगाही का खेल भी इस जिला में चल रहा है जिसकी लिखित जानकारी जिला पदाधिकारी को दिया जायेगा,
बैठक में साधना, निर्मला, रेनू, सरोज, गीता, उषा, गिरजा, बासमती, पूनम, उमरावती,प्रमिला, प्रेमा, सविता, आदि आशा ने अपने विचार रखें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें