नवविवाहिता की हत्या दहेज के लिए करने के विरुद्ध पति व सास गिरफ्तार

 

बगहा । दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर कर दी एवं साक्ष्य को छुपाने के लिए चुपके से शव का दाह संस्कार कर रहे थे। मिली सूचना पर नगर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल सिन्हा और एसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने राजवटिया घाट पहुंच मृतका के अवशेष कंकाल को  बरामद कर लिया है, घटना बुधवार कि है। मामले में  मृतका के भाई राजू यादव ने  नगर थाना में आवेदन देकर मृतिका के पति और सास पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि भैरोगंज थाना क्षेत्र के बांसगांव परसौनी निवासी राजू यादव ने इस मामले में थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें राजू यादव का कहना है कि 7 जून को उसकी बहन रिंकी की शादी नगर थाना क्षेत्र के अवरहिया गांव निवासी उमेश यादव के पुत्र जीतन यादव से हुई थी । शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था  एवं उसकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार की सुबह उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसकी सूचना उसे आसपास के लोगों से मिली । जब वह अपने बहन के घर पहुंचे तो देखा कि उसके बहन के ससुराल वालों के द्वारा शव को चुपके-चुपके  राजवटिया घाट पर ले जाकर जलाया जा रहा था।  साथ ही इस मामले में हत्या के आरोपी मृतका के पति जीतन यादव एव जीतन की मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।

टिप्पणियाँ