बगहा की सुषमा बिहार पुलिस मे सब - इंस्पेक्टर पद पर हुई चयनित खुशी

 


बगहा । बीपीएसएससी द्वारा आयोजित बिहार पोलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में बगहा की सुषमा कुमारी ने सफलता प्राप्त की हैं। इससे पहले भी सुषमा ने बीते 30 जून को वन विभाग में भी सब इंस्पेक्टर के पद पर सफलता प्राप्त की है।  उल्लेखनीय है कि बगहा नगर के वार्ड नंबर 16 आनंदनगर की सुषमा पुत्री संजय यादव बगहा दो में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। लिहाजा मध्य वर्गीय इस परिवार मे सुषमा के जज्बे को लेकर इनके पिता अपने बेटी को बेटा समझकर शिक्षा दिलाई।यही वजह हैं कि सुषमा की कामयाबी में रोड़ा नहीं बन सकी और आज  उसने ना केवल अपने माता पिता का बल्कि पूरे बगहा सहित पश्चिमी चंपारण का नाम रौशन कर कामयाबी का परचम लहराई हैं।उनकी सफलता पर पिता संजय यादव का कहना है कि बचपन से उसका रुझान पढ़ाई की तरफ ज्यादा रहा हैं। उसे यह कामयाबी उसके परिश्रम और त्याग से मिली है।वहीं उसका अधिकांश समय तैयारी में ही बीतता था।जिसका परिणाम आप सभी के सामने हैं।सुषमा के चाचा विनय यादव,विजय यादव व मुन्ना यादव ने कहा कि सुषमा का शुरु से ही पठन पाठन में रुझान रहा हैं।सुषमा की इस सफलता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वही सुषमा की छोटी बहन प्रिया ने गत वर्ष इंटर परीक्षा में बिहार टॉपर्स में जगह बनाई थी। 

वैसे तो हर बच्चे की सफलता में उसकी उसकी मेहनत और माता पिता का सहयोग होता हैं। लेकिन सुषमा की सफलता में एक तरफ तो उसके पिता ने हर कदम पर सहयोग दिया और एक साधारण दुकानदार होते हुए भी किसी तरह की कोई कसर न छोड़ी,वही उनकी माता रीना देवी ने एक सफल शिक्षक की तरह बचपन से दोनों बेटियों को पढ़ाया।वही अपने इस सफलता पर सुषमा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और अपने भाई को दिया है। श्रुति का कहना है कि उसके माता- पिता के सहयोग एवं उसके हौसला अफजाई के कारण ही आज वह इस सफलता प्राप्त कर पाई है।

टिप्पणियाँ